Sensex Open Today 3 March 2021: लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ खुला मार्केट, निफ्टी 15 हजार के ऊपर

Sensex Open Today 3 March 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 441.32 प्वाइंट की मजबूती के साथ 50,738.21 के स्तर पर खुला है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Sensex Open Today 3 March 2021

Sensex Open Today 3 March 2021( Photo Credit : newsnation)

Sensex Open Today 3 March 2021: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 441.32 प्वाइंट की मजबूती के साथ 50,738.21 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 145.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,064.40 के भाव पर खुला है. मंगलवार को देश का शेयर बाजार का ऑटो और आईटी समेत विभिन्न सेक्टरों में जोरदार लिवाली से गुलजार रहा था. बीते सत्र में सेंसेक्स 447 अंक चढ़कर 50,297 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 158 अंकों की तेजी के साथ 14,919 पर ठहरा था. सेंसेक्स बीते सत्र से 447.05 अंकों यानी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 50,296.89 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 157.55 अंकों यानी 1.07 फीसदी की तेजी के साथ 14,919.10 पर बंद हुआ था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बुधवार को सोने-चांदी में कैसा रहेगा कारोबार, जानिए जानकारों की राय

मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 408.25 अंकों की बढ़त के साथ 50,258.09 पर खुला था और 50,439.82 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,807.12 रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 103.75 अंकों की तेजी के साथ 14,865.30 पर खुला था और 14,959.10 तक उछला, जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 14,760.80 रहा था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में नाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, टाटा पावर, टाटा स्टील, केनरा बैंक, बंधन बैंक, जिंदल स्टील, डीएलएफ, पीवीआर, आरबीएल बैंक, ग्रेन्युएल्स इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, चोलामंडलम, इंफो एज, एचडीएफसी, पीआई इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, वेदांता, टोरेंट पावर और फेडरल बैंक में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

वहीं दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, मारूति सुजूकी, भेल, एमआरएफ, दीपक नाइट्रेट, अरोबिंदो फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, पेज इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल, टीवीएस मोटर, यूनाइटेड ब्रेवरीज और ग्लेनमार्क में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Hurun Global Rich List 2021: मुकेश अंबानी बने दुनिया के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)  

HIGHLIGHTS

  • सेंसेक्स (Sensex) 441.32 प्वाइंट की मजबूती के साथ 50,738.21 के स्तर पर खुला 
  • निफ्टी (Nifty) 145.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,064.40 के भाव पर खुला

Source : News Nation Bureau

Indian Stock Market Share Markets Live share market update Sensex Today Share Market Update News Global Stock Market Stock Market Highlights Stock Market 2021 Markets Live
      
Advertisment