Sensex Open Today 3 July 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. शुक्रवार (3 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 181.68 प्वाइंट की मजबूती के साथ 36,025.38 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 63.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,614.95 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: इंटेल कैपिटल ने रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में 1,894 करोड़ रुपये का निवेश किया
वीकली एक्सपायरी के दिन 429.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार (2 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 429.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 35,843.70 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 121.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,551.70 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
शुक्रवार (3 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी लाइफ, टाटा मोटर्स, भारत फोर्ज, भारत इलेक्ट्रिक, टाटा कंज्यूमर, गोदरेज प्रॉपर्टीज, अडानी पोर्ट्स, बर्जर पेंट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, यूपीएल, डिवीज लैब्स, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, बजाज ऑटो, सेल, मुथूट फाइनेंस, भारती एयरटेल, केडिला हेल्थ, अमारा राजा बैट्रीज, उज्जीवन फाइनेंशियल, गोदरेज कंज्यूमर, हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड, डॉ रेड्डीज लैब्स और टाटा पावर में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में आज गिरावट पर खरीदारी के संकेत, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
वहीं दूसरी ओर मदरसन सुमी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, इक्विटॉस होल्डिंग, बंधन बैंक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, वोडाफोन आइडिया, फेडरल बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, चोलामंडलम, जेएसडब्ल्यू स्टील, पीएनबी, वेदांता, ग्लेनमार्क, बजाज फाइनेंस में गिरावट दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today: पेट्रोल-डीजल के दाम आज भी स्थिर, फटाफट चेक करें भाव
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)