Sensex Open Today 29 July 2020: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में हल्की नरमी के साथ कारोबार हो रहा है. बुधवार (29 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 65.8 प्वाइंट की नरमी के साथ 38,427.15 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 23.65 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,276.90 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 30 प्वाइंट की बढ़त के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं निफ्टी 11,300 के ऊपर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में गिरावट पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं जानकार, देखें आज की टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
मंगलवार को 558.22 प्वाइंट की तेजी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार (28 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 558.22 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,492.95 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 168.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,299.85 के स्तर पर बंद हुआ था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
बुधवार (29 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में आरबीएल बैंक, इंडसइंड बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भेल, टाटा केमिकल्स, ग्रासिम, भारती इंफ्राटेल, एसीसी, रेमको सीमेंट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा पावर, ब्रिटानिया, गोदरेज प्रापर्टीज, टाटा स्टील, बैंक ऑफ बड़ौदा, डिवीस लैब्स, पीएनबी, यूपीएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, एस्कॉर्ट्स, डाबर इंडिया, हिंडाल्को, एनएमडीसी, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, लार्सन, अरोबिंदो फार्मा, अंबुजा सीमेंट्स, टीसीएस, इंफो एज, सेंचुरी, आयशर मोटर्स, विप्रो, केनरा बैंक, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, टीवीएस मोटर, ग्लेनमार्क, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के रेट, चेक करें आज क्या हुआ बदलाव
वहीं दूसरी ओर जीएमआर इंफ्रा, मुथूट फाइनेंस, यूनाइटेड ब्रेवरीज, अडानी पोर्ट्स, सन टीवी नेटवर्क, एचडीएफसी लाइफ, इक्विटास होल्डिंग, डीएलएफ, इंफोसिस, एचसीएल टेक, वोडाफोन आइडिया, कोटक महिंद्रा, अपोलो हास्पिटल, एचडीएफसी बैंक, अपोलो टायर्स, एसबीआई लाइफ, नेस्ले, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, रिलायंस, नाल्को, आईओसी और सीमेंस में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ज्वैलर्स के लिए बड़ी खबर, अब अगले साल 1 जून से लागू होगा यह नियम
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)