logo-image

Sensex Open Today 28 Dec 2020: सेंसेक्स में 300 प्वाइंट से ज्यादा का उछाल, निफ्टी 13,850 के ऊपर

Sensex Open Today 28 Dec 2020: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 180.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 47,153.59 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 28 Dec 2020, 09:28 AM

मुंबई :

Sensex Open Today 28 Dec 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 180.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 47,153.59 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 65.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,815.15 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में 300 प्वाइंट और निफ्टी में 100 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: डिजिटल मोड के जरिए गोल्ड बॉन्ड खरीदने वालों को मिलेगा डिस्काउंट, जानिए कितना
 
पिछले हफ्ते गुरुवार को 529.36 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 529.36 अंक या 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,973.54 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 148.15 अंक या 1.09 प्रतिशत के लाभ से 13,749.25 अंक पर बंद हुआ था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, डीएलएफ, इंटरग्लोब एविएशन, पीवीआर, जिंदल स्टील, मदरसनसुमी, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एक्साइड इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोल इंडिया, नाल्को, टाटा स्टील, अपोलो टायर्स, माइंडट्री, टाटा स्टील, वोडाफोन आइडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा पावर और एसबीआई में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

वहीं दूसरी ओर बायोकॉन, वेदांता, जुबलिएंट फूड, अपोलो हॉस्पिटल, अंबुजा सीमेंट्स, एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट्स, एसीसी, जीएमआर इंफ्रा, रेमको सीमेंट्स, एचडीएफसी, केनरा बैंक और आईजीएल में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: आम आदमी को महंगाई का झटका, प्याज, टमाटर समेत अन्य सब्जियों के दाम बढ़े

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)