logo-image

Sensex Open Today 24 Feb 2021: हरे निशान में खुला शेयर बाजार, निफ्टी 14,700 के पार

Sensex Open Today 24 Feb 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 12.53 प्वाइंट की बढ़त के साथ 49,763.94 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 24 Feb 2021, 09:31 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 12.53 प्वाइंट की बढ़त के साथ 49,763.94 के स्तर पर खुला 
  • निफ्टी (Nifty) 21.35 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 14,729.15 के भाव पर खुला

मुंबई:

Sensex Open Today 24 Feb 2021: शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में हल्की बढ़त के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 12.53 प्वाइंट की बढ़त के साथ 49,763.94 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 21.35 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 14,729.15 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में 100 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. बता दें कि मंगलवार को देश के शेयर बाजार में बीते पांच सत्रों की गिरावट पर ब्रेक लग गया था. मंगलवार को सेंसेक्स बीते सत्र से महज 7.09 अंकों की बढ़त के साथ 49,751.41 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 31.10 अंक चढ़कर 14,707.80 पर बंद हुआ था. 

यह भी पढ़ें: 2021 में दुनियाभर में चांदी की मांग 11 फीसदी बढ़ने का अनुमान, जानिए क्या है बड़ी वजह

मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 250.53 अंकों की बढ़त के साथ 49,994.85 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 50,327.31 तक चढ़ा, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 49,659.85 रहा था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में कोल इंडिया, सेल, कंटेनर कॉर्पोरेशन, जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी, वोडाफोन आइडिया, डीएलएफ, अपोलो टायर्स, टाटा स्टील, बोस, हेवेल्स इंडिया, एचडीएफसी एएमसी, मुथूट फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, डॉ लाल पैथलैब, बजाज फाइनेंस, आर्ईओसी, कोलगेट, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, भेल, इंडस टावर्स, पावर फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, यूनाइटेड स्प्रिट्स, डिवीस लैब्स, अंबुजा सीमेंट्स, एचडीएफसी लाइफ, रिलायंस, इंडियाबुल्स हाउसिंग, अडानी इंटरप्राइजेज और अरोबिंदो फार्मा में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

वहीं दूसरी ओर जुबलिएंट फूड, गेल, आईजीएल, यूपीएल, चोलामंडलम, टीसीएस, इंफो एज, टोरेंट पावर, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, पीवीआर, इंफोसिस, एलएंडटी फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, हिंदुस्तान युनिलीवर, आरती इंडस्ट्रीज, पीवीआर, टाटा केमिकल्स, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और कोटक महिंद्रा में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: बजट में हेल्थ के लिए किए गए आवंटन को PM मोदी ने बताया अभूतपूर्व

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)