logo-image

Sensex Open Today 23 Sep 2021: वीकली एक्सपायरी पर शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 431 प्वाइंट बढ़ा

Sensex Open Today 23 Sep 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 430.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 59,358.18 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 23 Sep 2021, 09:29 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 430.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 59,358.18 के स्तर पर खुला 
  • निफ्टी (Nifty) 124.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,670.85 के स्तर पर खुला 

मुंबई:

Sensex Open Today 23 Sep 2021: वीकली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market Update) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 430.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 59,358.18 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 124.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,670.85 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 400 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 130 प्वाइंट की मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, सोने-चांदी में आज मुनाफावसूली की आशंका

बीते सत्र में 77.94 प्वाइंट की नरमी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 77.94 प्वाइंट की गिरावट के साथ 58,927.33 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.35 प्वाइंट की नरमी के साथ 17,546.65 के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 160.88 प्वाइंट की मजबूती के साथ 59,166.15 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 18.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,580.90 के स्तर पर खुला है. 

मंगलवार को 514.34 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 514.34 प्वाइंट की मजबूती के साथ 59,005.27 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 165.10 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,562 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 139.13 प्वाइंट की मजबूती के साथ 58,630.06 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 53.6 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,450.50 के स्तर पर खुला था.  

सोमवार को 524.96 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 524.96 प्वाइंट की गिरावट के साथ 58,490.93 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 188.25 प्वाइंट की गिरावट के साथ 17,396.90 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 381.2 प्वाइंट की गिरावट के साथ 58,634.69 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 141.3 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 17,443.85 के स्तर पर खुला था. 

यह भी पढ़ें: First Advance Estimates: राहत भरी खबर, देश में इस साल रिकॉर्ड खरीफ फसल का उत्पादन

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)