logo-image

Sensex Open Today 23 July 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव

Sensex Open Today 23 July 2020: गुरुवार (23 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 56.6 प्वाइंट की नरमी के साथ 37,814.92 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 23 Jul 2020, 09:32 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 23 July 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हो रहा है. गुरुवार (23 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 56.6 प्वाइंट की नरमी के साथ 37,814.92 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 2.4 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 11,135 के भाव पर खुला है.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की इस योजना के जरिए रेहड़ी, पटरी वाले भी ले सकेंगे 10 हजार रुपये का लोन 

बुधवार को कारोबार के अंत में 58.81 प्वाइंट की कमजोरी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार (22 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 58.81 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 37,871.52 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 29.65 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,132.60 के स्तर पर बंद हुआ था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
गुरुवार (23 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में जी इंटरटेनमेंट, ग्लेनमार्क, यूपीएल, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया, सेंचुरी, एचपीसीएल, भारत इलेक्ट्रिक, गेल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, टोरेंट पावर, बंधन बैंक, यूनाइटेड ब्रेवरीज, रेमको सीमेंट्स, वोडाफोन आइडिया, जिंदल स्टील, एनआईआईटी टेक, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, सन फार्मा, हिंडाल्को, लार्सन, वेदांता, डाबर इंडिया, अपोलो टायर्स, ग्रासिम, जस्ट डायल, सेल, सन टीवी नेटवर्क और अपोलो हास्पिटल में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: पटरी पर लौटा फैक्टरियों का काम-काज, मजदूरों की वापसी का इंतजार

वहीं दूसरी ओर अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, एस्कार्ट्स, जीएमआर इंफ्रा, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, बायोकॉन, एचडीएफसी बैंक, अरोबिंदो फार्मा, टीसीएस, इंफो एज, विप्रो, आरईसी, मुथूट फाइनेंस, भारती इंफ्राटेल और पेज इंडस्ट्रीज में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: दिवाली तक 70,000 रुपये प्रति किलो तक हो सकता है चांदी का भाव

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)