Sensex Open Today 22 Jan 2021: सीमित दायरे में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 50 हजार से नीचे खुला

Sensex Open Today 22 Jan 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 58.84 प्वाइंट की नरमी के साथ 49,565.92 के स्तर पर खुला है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
sensex open today 22 jan 2021 stock market open in limited range nifty

सीमित दायरे में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 50 हजार से नीचे खुला( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Sensex Open Today 22 Jan 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 58.84 प्वाइंट की नरमी के साथ 49,565.92 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 5.65 प्वाइंट की नरमी के साथ 14,596 के भाव पर खुला है.  

Advertisment

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today 22 Jan 2021: तेल की कीमतों में लगी 'आग', पेट्रोल का दाम 92 रुपये के पार पहुंचा

गुरुवार को किया था 50 हजार का आंकड़ा पार
गुरुवार को सेंसेक्स ने 50 हजार का जादुई आंकड़ा पार किया था. गुरुवार को सेंसेक्स 49,624.76 पर बंद हुआ था और निफ्टी 14,590.35 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 58.84 प्वाइंट की नरमी के साथ 49,565.92 के स्तर पर खुला है. 

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में भारती एयरटेल, सेल, यूपीएल, इंफो एज, श्री राम ट्रांसपोर्ट, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, पेट्रोनेट एलएनजी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, जी इंटरटेनमेंट, इंडस टावर, टोरेंट पावर, टाइटन कंपनी, वोडाफोन आइडिया, नाल्को, टाटा स्टील, महानगर गैस, एचडीएफसी लाइफ, आईजीएल, डीएलएफ, जिंदल स्टील, गेल, एमआरएफ और जेएसडब्ल्यू स्टील में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने बजट से पहले 30 जनवरी को PM की अध्यक्षता में बुलाई सर्वदलीय बैठक

वहीं दूसरी ओर बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, एसीसी, पीरामल इंटरप्राइजेज, अरोबिंदो फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, रेमको सीमेंट्स, भारत इलेक्ट्रिक, एशियन पेंट्स, अंबुजा सीमेंट्स, मुथूट फाइनेंस, सन टीवी नेटवर्क और माइंडट्री में लाल निशान में कारोबार हो रहा है.

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Source : News Nation Bureau

Sensex Today share market update सेंसेक्स NSE BSE NSE Sensex 2021 निफ्टी
      
Advertisment