Sensex Open Today 21 Oct 2020: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 222.77 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,767.14 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 61.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,958.55 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: AC के इंपोर्ट पर प्रतिबंध लगाने से घरेलू उद्योग को लग सकता है बड़ा झटका: रिपोर्ट
मंगलवार को 112.77 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 112.77 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,544.37 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 23.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,896.80 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, वेदांता, जी इंटरटेनमेंट, एचपीसीएल, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, फेडरल बैंक, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, पेट्रोनेट एलएनजी, एसबीआई, बंधन बैंक, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन कंपनी, पीएनबी, मदरसनसुमी, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, लार्सन, हिंडाल्को, सेल, जीएमआर इंफ्रा, पेज इंडस्ट्रीज, भेल, बोस, जिंदल स्टील और चोलामंडलम में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: आज बढ़ सकते हैं सोने-चांदी के दाम, जानिए क्या है वजह
वहीं दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया, नेस्ले, एचसीएल टेक, अपोलो हास्पिटल, टीसीएस, महानगर गैस, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया, अडानी इंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट्स, मेरिको, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, बर्जर पेंट्स, जुबलिएंट फूड, मुथूट फाइनेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स और ग्रासिम में लाल निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: जेफ बेजोस बनाम मुकेश अंबानी: भारत के रिटेल सेक्टर पर वर्चस्व की लड़ाई
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)