logo-image

Sensex Open Today 20 Aug 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन लुढ़का बाजार, 470 प्वाइंट गिरकर खुला सेंसेक्स

Sensex Open Today 20 Aug 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 470.36 प्वाइंट की गिरावट के साथ 55,159.13 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 20 Aug 2021, 09:25 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 470.36 प्वाइंट की गिरावट के साथ 55,159.13 के स्तर पर खुला 
  • निफ्टी (Nifty) 186.35 प्वाइंट की गिरावट के साथ 16,382.50 के स्तर पर खुला 

मुंबई:

Sensex Open Today 20 Aug 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market Update) में भारी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 470.36 प्वाइंट की गिरावट के साथ 55,159.13 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 186.35 प्वाइंट की गिरावट के साथ 16,382.50 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 400 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 150 प्वाइंट की गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.  

यह भी पढ़ें: 3 दिन में इतना सस्ता हो गया है डीजल, जानिए पेट्रोल का क्या है ताजा रेट?

बीते सत्र में 162.78 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 162.78 प्वाइंट की गिरावट के साथ 55,629.49 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.75 प्वाइंट की गिरावट के साथ 16,568.85 के स्तर पर बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 281.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ 56,073.31 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 77.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,691.95 के स्तर पर खुला था. 

मंगलवार को 209.69 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 209.69 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 55,792.27 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 51.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,614.60 के स्तर पर बंद हुआ था. बीते सत्र में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 55,854.88 और निफ्टी ने 16,628.55 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 16.94 प्वाइंट की नरमी के साथ 55,565.64 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 17.8 प्वाइंट की नरमी के साथ 16,545.25 के स्तर पर खुला था.  

यह भी पढ़ें: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने-चांदी में कैसे कमाएं मुनाफा, जानिए यहां

सोमवार को 145.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 145.29 प्वाइंट यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 55,582.58 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33.95 प्वाइंट यानी 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 16,563.05 के स्तर पर बंद हुआ था. 

क्या कहते हैं जानकार
इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में निफ्टी वायदा में 16,280 के लक्ष्य के लिए 16,600 के स्तर पर बिकवाली की जा सकती है. निफ्टी के इस सौदे के लिए 16,750 का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर बैंक निफ्टी में 35,700 के स्तर पर बिकवाली करके 35,300 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. बैंक निफ्टी के इस सौदे के लिए 35,950 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.   

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea के शेयर होल्डर्स के लिए बड़ी खबर, कंपनी ने उठाया ये कदम

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)