/newsnation/media/post_attachments/images/2021/05/19/share-market5-29.jpg)
Sensex Open Today 19 May 2021( Photo Credit : NewsNation)
Sensex Open Today 19 May 2021: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 104.52 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 50,088.81 स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 49.5 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,058.60 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स (Share Market News) में करीब 150 प्वाइंट की कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए मोदी सरकार उठा सकती है ये कदम, होंगे बड़े फायदे
मंगलवार को 612 अंक उछलकर बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को निफ्टी 184 अंक की मजबूती के साथ 15,108.10 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं सेसेंक्स 612 अंक की बढ़त के साथ 50,193.33 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 848.18 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,580.73 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 245.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,923.15 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 258.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,990.70 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 78.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,756.25 के स्तर पर खुला था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में पीआई इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, आरती इंडस्ट्रीज, पीएनबी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी और अशोक लीलेंड में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. दूसरी ओर यूपीएल, केनरा बैंक, टोरेंट फार्मा, केडिला हेल्थ, रेमको सीमेंट्स और अंबुजा सीमेंट्स में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 104.52 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 50,088.81 स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 49.5 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,058.60 के स्तर पर खुला