Sensex Open Today 18 Nov 2020: शुरुआती कारोबार में आज शेयर मार्केट (Share Market) में सीमित दायरे का कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 25.87 प्वाइंट की बढ़त के साथ 43,978.58 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 14.1 प्वाइंट की नरमी के साथ 12,860.10 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: Loan Moratorium: SC में आज सुनवाई, इन्हें मिल सकती है राहत
बीते सत्र में 314.73 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 314.73 प्वाइंट की मजबूती के साथ 43,952.71 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 93.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,874.20 के स्तर पर बंद हुआ था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में हो रहा है तेजी-मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में अडानी पोर्ट्स, आरबीएल बैंक, बंधन बैंक, टाटा मोटर्स, महानगर गैस, डीएलएफ, आईसीआईसीआई बैंक, सीमेंस, एसबीआई, आईजीएल, लार्सन, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, बैंक ऑफ बड़ौदा, जीएमआर इंफ्रा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईजीएल, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और चोलामंडलम में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ 26 नवंबर को ट्रेड यूनियन करेंगे देशव्यापी हड़ताल
वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई लोंबार्ड, पीवीआर, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बीपीसीएल, टोरेंट फार्मा, कंटेनर कॉर्पोरेशन, एचपीसीएल, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, हिंदुस्तान युनिलीवर, क्यूमिंस, ल्युपिन, यूनाइटेड ब्रेवरीज, जी इंटरटेनमेंट, भारती एयरटेल, टीसीएस, बायोकॉन, नेस्ले, बर्जर पेंट्स में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: इस सहकारी बैंक पर भी छाया संकट, RBI ने पैसे निकालने पर लगाई पाबंदी
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)