Sensex Open Today 17 Sep 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 182.21 प्वाइंट की गिरावट के साथ 39,120.64 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 65.15 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,539.40 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: चीनी उद्योग में भारी नकदी संकट से गन्ना किसानों को नहीं मिल पा रहा है बकाया, पढ़ें पूरी खबर
बुधवार को 258.50 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार यानि 16 सितंबर 2020 को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 258.50 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,302.85 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 82.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,604.55 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: प्याज निर्यातकों को पहले से बुक ऑर्डर के मामले में मोदी सरकार से राहत की उम्मीद
किन शेयरों में हो रही है तेजी और मंदी
गुरुवार (17 सितंबर 2020) को शुरुआती कारोबार में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, मुथूट फाइनेंस, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, अशोक लीलेंड, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्साइड इंडस्ट्री, कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टाटा केमिकल्स, पीएनबी, रेमको सीमेंट्स, बोस, श्री सीमेंट्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, पेट्रोनेट एलएनजी, नाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, लार्सन, जीएमआर इंफ्रा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, विप्रो, बजाज फाइनेंस, सीमेंस और यूपीएल में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर जी इंटरटेनमेंट, सेल, यूनाइटेड स्प्रिट्स, टाटा पावर, डॉ रेड्डीज लैब्स, ओएनजीसी, ग्रासिम, एचसीएल टेक, चोलामंडलम, पिडिलाइट इंडस्ट्री, कोल इंडिया, अपोलो टायर्स, ब्रिटानिया, अडानी इंटरप्राइजेज, महानगर गैस, सन टीवी नेटवर्क, हीरो मोटोकॉर्प, हेवेल्स इंडिया, मेरिको, जुबलिएंट फूड, एनएमडीसी में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, जानें सोने-चांदी में आज क्या करें?
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)