Sensex Open Today 17 Aug 2021: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market Update) में नरमी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 16.94 प्वाइंट की नरमी के साथ 55,565.64 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 17.8 प्वाइंट की नरमी के साथ 16,545.25 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 100 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 30 प्वाइंट की नरमी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सरकार का बड़ा फैसला, कोविड-19 रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग किट के एक्सपोर्ट पर लगाई रोक
सोमवार को 145.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 145.29 प्वाइंट यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 55,582.58 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33.95 प्वाइंट यानी 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 16,563.05 के स्तर पर बंद हुआ था. पिछले हफ्ते शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 593.31 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 55,437.29 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 164.70 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,529.10 के स्तर पर बंद हुआ था.
पिछले हफ्ते गुरुवार को 318.05 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 318.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,843.98 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.15 प्वाइंट की तेजी के साथ 16,364.40 के स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 115.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,641.22 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 21.4 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,303.65 के स्तर पर खुला था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में केनरा बैंक, इंडसइंड बैंक, कंटेनर कॉर्पोरेशन, एचडीएफसी बैंक, मदरसनसुमी, सिटी यूनियन बैंक, रेमको सीमेंट्स, पीरामल इंटरप्राइजेज, पावर फाइनेंस, मारूति सुजूकी, फेडरल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में नरमी के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं दूसरी ओर पेट्रोनेट एलएनजी, अपोलो हॉस्पिटल, आरती इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, हेवेल्स इंडिया में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में आज आ सकती है तेजी, जानिए टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 16.94 प्वाइंट की नरमी के साथ 55,565.64 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 17.8 प्वाइंट की नरमी के साथ 16,545.25 के स्तर पर खुला