logo-image

Sensex Open Today 14 June 2021: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में सुस्त कारोबार, निफ्टी15,800 के नीचे

Sensex Open Today 14 June 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 17.58 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 52,492.34 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 14 Jun 2021, 09:26 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 17.58 प्वाइंट की बढ़त के साथ 52,492.34 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी (Nifty) 7.95 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,791.40 के स्तर पर खुला

मुंबई :

Sensex Open Today 14 June 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में नरमी के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 17.58 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 52,492.34 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 7.95 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,791.40 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 50 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 40 प्वाइंट की नरमी के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग के खिलाफ आज से कैट का 'ई-कॉमर्स शुद्धिकरण' अभियान

पिछले हफ्ते शुक्रवार को 174.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 174.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,474.76 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 61.60 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,799.35 के स्तर पर बंद हुआ था. शुक्रवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 52,641.53 और निफ्टी 50 ने 15,835.55 अंक की नई ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया था. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 176.72 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,477.19 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 58.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,796.45 के स्तर पर खुला था. वीकली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 358.83 अंक बढ़कर 52,300.47 और निफ्टी 102.40 अंक चढ़कर 15,737.75 पर बंद हुआ था.  

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में अडानी इंटरप्राइजेज, भेल, टाटा पावर, डीएलएफ, पीरामल इंटरप्राइजेज, भारत इलेक्ट्रिक और टाटा केमिकल्स में लाल निशान में कारोबार हो रहा है. वहीं दूसरी ओर इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंफोसिस, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, रिलायंस, एचपीसीएल में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: आज फिर बढ़ गया पेट्रोल-डीजल का रेट, जानिए कितने बढ़े दाम
 
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)