logo-image

Sensex Open Today 14 July 2020: शेयर बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स में 176 प्वाइंट की गिरावट, निफ्टी 10,800 के नीचे

Sensex Open Today 14 July 2020: मंगलवार (14 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 176.41 प्वाइंट की गिरावट के साथ 36,517.28 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 14 Jul 2020, 09:30 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 14 July 2020: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. मंगलवार (14 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 176.41 प्वाइंट की गिरावट के साथ 36,517.28 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 51.85 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 10,750.85 के भाव पर खुला है.

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में महंगाई बढ़ी, जून में 6.09 फीसदी बढ़कर हो गई खुदरा मुद्रास्फीति

सोमवार को 99.36 अंक बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को पिछले कारोबारी सत्र के बंद के मुकाबले सेंसेक्स 99.36 अंक यानी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 36,693.69 अंक पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक भी 34.65 अंक बढ़कर 10,802.70 अंक पर बंद हुआ था. वित्त कंपनियों और एचीएफसी बैंक, एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट की वजह से कारोबार के अंत में सेंसेक्स की तेजी सीमित हो गई.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
मंगलवार (14 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में भेल, आरबीएल बैंक, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, सेल, टाटा पावर, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंटरग्लोब एविएशन, एचडीएफसी बैंक, वेदांता, एस्कॉर्ट्स, बजाज फाइनेंस, अशोक लीलेंड, बंधन बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, पीवीआर, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, इक्विटास होल्डिंग, पीएनबी, एक्सिस बैंक, जिंदल स्टील, मारूति सुजूकी, टाटा मोटर्स, चोलामंडलम, हीरो मोटोकॉर्प, वोल्टास, केनरा बैंक, मदरसनसुमी, मैक्स फाइनेंशियल, पीरामल इंटरप्राइजेज में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: निवेश मांग बढ़ने से आज महंगे हो सकते हैं सोना-चांदी, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

वहीं दूसरी ओर बायोकॉन, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एचपीसीएल, बाटा इंडिया, बीपीसीएल, एचसीएल टेक, आईजीएल, विप्रो, आईटीसी, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, इंफोसिस, टोरेंट फार्मा, अमारा राजा बैट्री, अरोबिंदो फार्मा, सेंचुरी, मेरिको, नेस्ले, जस्ट डायल, पेट्रोनेट एलएनजी, कोलगेट और सन टीवी नेटवर्क में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: 2 दिन की बढ़ोतरी के बाद आज डीजल के दाम स्थिर, पेट्रोल में 15 दिन से कोई बदलाव नहीं, देखें रेट लिस्ट 

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)