Sensex Open Today 11 Feb 2021 (Photo Credit: newsnation)
मुंबई:
Sensex Open Today 11 Feb 2021: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 143.55 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 51,165.84 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 33.25 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 15,073.25 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 80 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 20 प्वाइंट की नरमी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. घरेलू शेयर बाजार (Stock Market Highlights) बुधवार को तकरीबन सपाट बंद हुआ था. मुनाफावसूली के दबाव में भारी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ था.
यह भी पढ़ें: दाल इंपोर्ट को लेकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया ये बड़ा बयान
बुधवार को 19.69 अंकों की गिरावट के साथ 51,309.39 पर बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को सत्र के आखिर में सेंसेक्स बीते सत्र से महज 19.69 अंकों की गिरावट के साथ 51,309.39 पर बंद हुआ और निफ्टी भी महज 2.80 अंक फिसलकर 15,106.50 पर ठहरा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 26.81 अंकों की बढ़त के साथ 51,355.89 पर खुला था और 51,512.86 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान 50,846.22 फिसल गया था. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 9.75 अंकों की तेजी के साथ 15,119.05 पर खुला और 15,168.25 तक चढ़ा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,977.20 रहा था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में बाटा इंडिया, एनएमडीसी, आयशर मोटर्स, पेज इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, टाइटन कंपनी, अरोबिंदो फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, अपोलो टायर्स, हीरो मोटोकॉर्प, कंटेनर कॉर्पोरेशन, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, ल्युपिन, ओएनजीसी, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईओसी, एचडीएफसी, टीवीएस मोटर, टाटा मोटर्स, मेरिको, ग्लेनमार्क और केडिला हेल्थ में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर हिंडाल्को, इंफो एज, टाटा केमिकल्स, माइंडट्री, आईजीएल, गेल, महानगर गैस, चोलामंडलम, बैंक ऑफ बड़ौदा, गोदरेज प्रॉपर्टीज, वोडाफोन आइडिया, अडानी पोर्ट्स, मदरसनसुमी, मैक्स फाइनेंशियल, बंधन बैंक और भारती एयरटेल में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में 123 फीसदी बढ़ा गैर-बासमती चावल का एक्सपोर्ट, पढ़ें पूरी खबर
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)