New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/11/sensex-ani-10.jpg)
Sensex Open Today 11 Aug 2020( Photo Credit : ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Sensex Open Today 11 Aug 2020( Photo Credit : ANI)
Sensex Open Today 11 Aug 2020: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. मंगलवार (11 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 189.26 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,371.34 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 52.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,322.25 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: भारत का सोया खली निर्यात जुलाई में 34 फीसदी लुढ़का, SOPA ने जारी किए आंकड़े
सोमवार को 141.51 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार (10 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 141.51 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,182.08 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 56.10 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,270.15 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
मंगलवार (11 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में हिंडाल्को, इंडियाबुल्स हाउसिंग, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एस्कॉर्ट्स, एक्सिस बैंक, लार्सन, टाटा स्टील, जिंदल स्टील, नाल्को, एनएमडीसी, जी इंटरटेनमेंट, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, कोटक महिंद्रा, आयशर मोटर्स, आईटीसी, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी, बीपीसीएल, डाबर इंडिया, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रिक, आरबीएल बैंक, मारूति सुजूकी, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और बोस में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में आज बिकवाली की आशंका, ग्लोबल ग्रोथ की चिंता, कोरोना के रिकॉर्ड मामलों से फिर बढ़ सकते हैं दाम
वहीं दूसरी ओर श्री सीमेंट्स, वोडाफोन आइडिया, टाइटन कंपनी, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंफो एज, सिप्ला, अपोलो हास्पिटल, आरईसी, अमारा राजा बैट्री, यूपीएल, यूनाइटेड स्प्रिट्स, पेज इंडस्ट्रीज, जुबलिएंट फूड, ल्युपिन, केडिला हेल्थ में लाल निशान में कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने घटाई ब्याज दरें, ग्राहकों के लिए सस्ता हो गया लोन
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)