Sensex Open Today 1 July 2020: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में हल्की मजबूती, सेंसेक्स करीब 94 प्वाइंट बढ़कर खुला

Sensex Open Today 1 July 2020: बुधवार (1 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 93.79 प्वाइंट की मजबूती के साथ 35,009.59 के स्तर पर खुला है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
sensex nifty

Sensex Open Today 1 July 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Sensex Open Today 1 July 2020: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में हल्की बढ़त के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. बुधवार (1 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 93.79 प्वाइंट की मजबूती के साथ 35,009.59 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 21.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,323.80 के भाव पर खुला है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bank Holidays In July 2020: कृपया ध्यान दें, जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

मंगलवार को 45.72 प्वाइंट की नरमी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार (30 जून 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 45.72 प्वाइंट की नरमी के साथ 34,915.80 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 10.30 प्वाइंट की नरमी के साथ 10,302.10 के स्तर पर बंद हुआ.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
बुधवार (1 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में यूपीएल, भारत फोर्ज, बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ, एस्कॉर्ट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मन्नपूरम फाइनेंश, सन टीवी नेटवर्क, डाबर इंडिया, अपोलो टायर्स, बाल कृष्ण इंडस्ट्रीज, मेरिको, टीवीएस मोटर, टीसीएस, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, बर्जर पेंट्स, जुबिलेंट फूड्स, यूनाइटेड स्प्रिट्स, आयशर मोटर्स और पेज इंडस्ट्रीज में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव, जानिए आपके शहर में किस भाव पर मिल रहा है तेल 

वहीं दूसरी ओर ग्लेनमार्क, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा, कंटेनर कॉर्पोरेशन, जी इंटरटेनमेंट, जिंदल स्टील, मैक्स फाइनेंशियल, लार्सन, कोलगेट, ओएनजीसी, बोस, गोदरेज प्रॉपर्टीज, डिवीज लैब्स, एमआरएफ, ब्रिटानिया, ल्यूपिन, पीवीआर, गेल, टाटा स्टील, सीमेंस, नेस्ले, जीएमआर इंफ्रा, वोडाफोन आइडिया, टाटा पावर में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में हर गिरावट पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट्स, देखें आज की बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स  

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

sensex nifty Stock Market News share market update Sensex Open Today Live Share Market Latest Equity Market News Latest Stock Market News Market Live
      
Advertisment