Advertisment

Share Market Weekly Outlook: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में रही मायूसी, ढाई फीसदी से ज्यादा टूटे सेंसेक्स, निफ्टी

Share Market Weekly Outlook: भारत और चीन के बीच सीमा पर तनातनी और देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से भी निवेशकों के बीच अनिश्चय की स्थिति बनी रही. विदेशी बाजारों में आई भारी गिरावट के चलते बिकवाली का भारी दबाव रहा.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Share Market Weekly Outlook

Share Market Weekly Outlook( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Share Market Weekly Outlook: निराशाजनक वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में बीते कारोबारी सप्ताह मायूसी का माहौल बना रहा और बिकवाली के भारी दबाव में प्रमुख संवेदी सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले ढाई फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए. भारत और चीन के बीच सीमा पर तनातनी और देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से भी निवेशकों के बीच अनिश्चय की स्थिति बनी रही. विदेशी बाजारों में आई भारी गिरावट के चलते दलाल स्ट्रीट पर कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में कोहराम के आलम के बीच बिकवाली का भारी दबाव रहा.

यह भी पढ़ें: SBI खाताधारकों के लिए खुशखबरी, इस फायदे को लेने के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार

बिकवाली के दबाव के चलते बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 1,110.13 अंकों यानी 2.81 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 38,357.18 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी निफ्टी भी बीते सप्ताह के मुकाबले 313.75 अंक यानी 2.69 फीसदी लुढ़ककर 11,333.97 पर ठहरा. बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सप्ताह से 421.08 अंकों यानी 2.76 फीसदी की गिरावट के साथ 14,817.06 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल कैप सूचकांक 387.58 अंक यानी 2.59 फीसदी लुढ़क कर 14,602.97 पर ठहरा.

यह भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए शुरू करें निवेश, लॉन्ग टर्म में होगा बड़ा फायदा

पिछले हफ्ते सोमवार को सेंसेक्स 839.02 अंक गिरकर हुआ था बंद
सप्ताह की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई और बिकवाली के भारी दबाव में सोमवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 839.02 अंकों यानी 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ 38,628.29 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 260.10 अंकों यानी 2.23 फीसदी की गिरावट के साथ 11,387.50 पर बंद हुआ. अगले दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में रिकवरी आई और सेंसेक्स बीते सत्र से 272.51 अंकों यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 38,900.80 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 82.75 अंकों यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 11,470.25 पर ठहरा.

यह भी पढ़ें: वोडाफोन आइडिया के शेयरधारकों के लिए बड़ी खबर, बढ़ सकता है शेयर प्राइस

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ. हालांकि प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 185.23 अंकों यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 39,086.0 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 64.75 अंकों यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 11,535 पर बंद हुआ. सप्ताह के चौथे सत्र में गुरुवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 95.09 अंकों यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 38,990.94 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 7.55 अंकों यानी 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,527.45 पर ठहरा. आखिरी सत्र में निराशाजनक वैश्विक संकेतों से शुक्रवार सेंसेक्स पिछले सत्र से 633.76 अंकों यानी 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ 38,357.18 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 193.60 अंकों यानी 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 11,333.85 पर बंद हुआ.

Share Market Highlights Stock Market News share market update Satta Bazaar स्टॉक मार्केट न्यूज Live Share Market Share Market Weekly Outlook शेयर मार्केट वीकली आउटलुक Latest Stock Market News लेटेस्ट स्टॉक मार्केट न्यूज
Advertisment
Advertisment
Advertisment