Advertisment

सेंसेक्स पहली बार 53,000 अंक के पार पहुंचा, शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी

आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 310.58 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,885.04 के स्तर पर खुला था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Share Market Latest News Update

Share Market Latest News Update( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Share Market Latest News Update: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 53,000 का आंकड़ा पार कर गया. तेल और गैस शेयरों ने बाजार में तेजी का नेतृत्व किया. सेंसेक्स 53,057.11 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया है. सुबह करीब 9.55 बजे, सेंसेक्स 52,976.76 पर था, जो इसके पिछले बंद 52,574.46 से 402.3 अंक या 0.77 प्रतिशत ज्यादा था. यह 52,885.04 पर खुला और अब तक 52,800.82 अंक के इंट्रा-डे लो को छू चुका है. सेंसेक्स (Markets Live) में सबसे ज्यादा फायदा में मारुति सुजुकी इंडिया, ओएनजीसी और आईसीआईसीआई बैंक थे, जबकि नुकसान उठाने वाले प्रमुख शेयरों में नेस्ले इंडिया, बजाज फाइनेंस और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज शामिल थे.

यह भी पढ़ें: फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर कही ये बड़ी बात

शुरुआती कारोबार में 310.58 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 310.58 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,885.04 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 94 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,840.50 के स्तर पर खुला था. सोमवार को सेंसेक्स 230 अंकों की तेजी के साथ 52,574.46 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 63.15 अंक की मजबूती के साथ 15,746.50 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 456.9 प्वाइंट की गिरावट के साथ 51,887.55 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 157.5 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 15,525.85 के स्तर पर खुला था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से 124.25 अंक या 0.79 प्रतिशत अधिक 15,870.75 पर कारोबार कर रहा था. दीन दयाल इन्वेस्टमेंट्स के तकनीकी विश्लेषक मनीष हाथीरमणि ने कहा कि हमने अपट्रेंड को फिर से शुरू कर दिया है और इंडेक्स के लिए अगले स्तर के रूप में 16,000-16,100 को लक्षित कर सकते हैं। बाजार के लिए 15,400 को समर्थन के रूप में रखते हुए, डिप्स दृष्टिकोण पर खरीदारी को अपनाने के लिए यह बाजार उपयुक्त होगा.

HIGHLIGHTS

  • इंट्रा-डे में सेंसेक्स ने 52,800.82 अंक के निचले स्तर को छुआ
  • सेंसेक्स 53,057.11 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ
Stock Market Highlights Share Markets Live Markets Live Sensex Today
Advertisment
Advertisment
Advertisment