Closing Bell 6 Aug 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. गुरुवार (6 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 362.12 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,025.45 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 98.50 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,200.15 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: Canara Bank ने ब्याज दरों में की बड़ी कटौती, सस्ते हो गए होम, ऑटो और पर्सनल लोन
आज सुबह शुरुआती कारोबार में 283.47 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
गुरुवार (6 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 283.47 प्वाइंट की मजबूती के साथ 37,946.80 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 84.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,185.70 के भाव पर खुला है.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार (6 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में टाटा कंज्यूमर, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, एनआईआईटी टेक, अरोबिंदो फार्मा, आरईसी, पावर फाइनेंस, टोरेंट फार्मा, अडानी इंटरप्राइज, इंफोसिस, इक्विटास होल्डिंग, श्री राम ट्रांसपोर्ट, टीवीएस मोटर, यूपीएल, डिवीस लैब्स, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, गेल, टीसीएस, पीरामल इंटरप्राइजेज, गोदरेज कंज्यूमर, एक्साइड इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, मेरिको, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टेक महिंद्रा, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, एल एंड टी फाइनेंस, बोस, ओएनजीसी, टाइटन कंपनी, हिंडाल्को, आईटीसी, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और नेस्ले मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: RBI Monetary Policy: RBI ने महंगाई दर को लेकर जारी किया ये बड़ा अनुमान
वहीं दूसरी ओर बाटा इंडिया, मुथूट फाइनेंस, बंधन बैंक, भेल, इंटरग्लोब एविएशन, मन्नपुरम फाइनेंस, एस्कॉर्ट्स, मैक्स फाइनेंशियल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, भारत इलेक्ट्रिक, श्री सीमेंट्स, पीवीआर, आईजीएल, पेज इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, सीमेंस, इंफो एज, पीएनबी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और जीएमआर इंफ्रा कमजोरी के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: RBI Credit Policy: सोना और ज्वैलरी पर 90 फीसदी तक मिलेगा कर्ज, RBI का बड़ा ऐलान
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)