Closing Bell 8 Sep 2020: मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. मंगलवार (8 सितंबर 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 51.88 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,365.35 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 37.70 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,317.35 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: India Ratings ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर जताया डरावना अनुमान
आज सुबह शुरुआती कारोबार में 80.84 प्वाइंट की बढ़त के साथ खुला था सेंसेक्स
मंगलवार (8 सितंबर 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 80.84 प्वाइंट की बढ़त के साथ 38,498.07 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 23.5 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,378.55 के भाव पर खुला था.
यह भी पढ़ें: पटरी पर लौटा फैक्टरियों का 70 फीसदी कामकाज, प्रवासी मजदूर भी लौटे
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार (8 सितंबर 2020) को कारोबार के अंत में वोडाफोन आइडिया, भारती इंफ्राटेल, पीवीआर, जिंदल स्टील, जी इंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, जीएमआर इंफ्रा, एनएमडीसी, टाटा मोटर्स, नाल्को, टाटा पावर, आरबीएल बैंक, टाटा स्टील, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, रेमको सीमेंट्स, ग्रासिम, गोदरेज प्रॉपर्टीज, टाटा केमिकल्स, डिवीस लैब्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, पावर फाइनेंस, यूनाइटेड ब्रेवरीज, ओएनजीसी, एसीसी, टोरेंट पावर गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: कृपया ध्यान दें, पुरानी ज्वैलरी बेचने जा रहे हैं तो जान लीजिए ये गणित, नहीं तो लग सकता है चूना
वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, पीरामल इंटरप्राइजेज, बीपीसीएल, गोदरेज कंज्यूमर, इंटरग्लोब एविएशन, जुबलिएंट फूड, एचसीएल टेक, इंफोसिस, विप्रो, रिलायंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टेक महिंद्रा, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक हरे निशान में बंद हुए.
यह भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए शुरू करें निवेश, लॉन्ग टर्म में होगा बड़ा फायदा
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)