logo-image

Closing Bell 3 Sep 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 95 प्वाइंट गिरकर बंद

Closing Bell 3 Sep 2020: गुरुवार (3 सितंबर 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 95.09 प्वाइंट की नरमी के साथ 38,990.94 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 03 Sep 2020, 03:40 PM

मुंबई:

Closing Bell 3 Sep 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) में नरमी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. गुरुवार (3 सितंबर 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 95.09 प्वाइंट की नरमी के साथ 38,990.94 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 7.55 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,527.45 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: अमेरिका के बाद ब्रिटेन में भी Apple ने बनाया ये रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी खबर

आज सुबह शुरुआती कारोबार में 79.77 प्वाइंट की बढ़त के साथ खुला था सेंसेक्स
गुरुवार (3 सितंबर 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 79.77 प्वाइंट की बढ़त के साथ 39,165.80 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 31.2 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,566.20 के भाव पर खुला था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार (3 सितंबर 2020) को कारोबार के अंत में वोडाफोन आइडिया, भारती इंफ्राटेल, ग्रासिम, यूनाइटेड ब्रेवरीज, टाइटन कंपनी, यूपीएल, मैक्स फाइनेंशियल, बायोकॉन, टेक महिंद्रा, बाटा इंडिया, विप्रो, इंटरग्लोब एविएशन, आयशर मोटर्स, भेल, एसआरएफ, नेस्ले, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, हेवेल्स इंडिया, गोदरेज कंज्यूमर, गोदरेज प्रॉपर्टीज, वोल्टास, मारूति सुजूकी, यूनाइटेड स्प्रिट्स, अडानी पोर्ट्स, जुबलिएंट फूड, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, ग्लेनमार्क, टीसीएस, अशोक लीलेंड और महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: IMF ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर जारी किया बेहद डराने वाला अनुमान 

वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, पेज इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, आरबीएल बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, कोटक महिंद्रा, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक, वेदांता, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, डिवीस लैब्स, ब्रिटानिया, बंधन बैंक, एनएमडीसी, भारत फोर्ज, पीवीआर, केनरा बैंक और एनटीपीसी गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: ‘आर्थिक तबाही’ के लिए वित्त मंत्री इस्तीफा दें या PM उन्हें बर्खास्त करें: कांग्रेस

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)