डेट सिक्योरिटीज के पब्लिक इश्यू में निवेश करने वालों को सेबी ने दी बड़ी सुविधा, UPI के जरिए भी कर सकेंगे निवेश

निवेशक 2 लाख रुपये तक के मूल्य के ऋण प्रतिभूतियों (Debt Securities) के लिये शेयर बाजारों के ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिये राशि UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के जरिये दी जा सकती है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Securities and Exchange Board of India-SEBI

सेबी (Securities And Exchange Board Of India-SEBI)( Photo Credit : newsnation)

बाजार नियामक सेबी (Securities And Exchange Board Of India-SEBI) ने निवेशकों को ऋण प्रतिभूतियों (Debt Securities) के सार्वजनिक निर्गम (Public Issue) में आवेदन का एक और विकल्प दिया है. इसके तहत वे 2 लाख रुपये तक के मूल्य के ऋण प्रतिभूतियों के लिये शेयर बाजारों के ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिये राशि UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के जरिये दी जा सकती है. नियामक ने मध्यस्थों के जरिये जमा किये गये इस प्रकार के आवेदन के मामले में यूपीआई व्यवस्था के जरिये कोष को ‘ब्लॉक’ करने की अनुमति दे दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सोना का कोरोना कनेक्शन: वैक्सीन की प्रगति से फिर फीकी पड़ी पीली धातु की चमक

ऐप या वेब आधारित माध्यम से आवेदन के लिये प्रक्रिया बनानी होगी
इन ऋण प्रतिभूतियों में गैर-परिवर्तनीय विमोच्य तरजीही शेयर, नगर निगम ऋण प्रतिभूति आदि शामिल हैं. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक परिपत्र में कहा कि नई व्यवस्था एक जनवरी, 2021 या उसके बाद खुले ऋण प्रतिभूतियों के सार्वजनक निर्गम पर लागू होगी. नियामक ने कहा कि इसके तहत शेयर बाजारों को ऐप या वेब आधारित माध्यम से आवेदन के लिये प्रक्रिया बनानी होगी और उसे सार्वजनिक करनी होगी ताकि निवेशक उनकी वेबसाइट के जरिए सार्वजनिक निर्गम में निवेश के लिये आवेदन कर सके. 

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: आज सस्ते हो सकते हैं सोना-चांदी, जानिए बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स

साथ ही मर्चेन्ट बैंकर को यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐप या वेब आधारित माध्यम से आवेदन देने की प्रक्रिया तथा यूपीआई के जरिये भुगतान का ब्योरा पेशकश दस्तावेज में हो.

Debt Securities SEBI UPI Payment यूपीआई SEBI Chairman Ajay Tyagi यूपीआई ट्रांजैक्शन Latest SEBI News UPI डेट सिक्योरिटीज Securities and Exchange Board of India ऋण प्रतिभूति लेटेस्ट सेबी न्यूज SEBI Disclosure Rule सेबी
      
Advertisment