रुपया गिरकर निचले स्तर पर पहुंचा, डॉलर के मुकाबले इतना हुआ कमजोर

Rupee vs dollar: आज रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर सबसे निचले स्तर पर आ गया. सोमवार के कारोबार में 23 पैसे टूटकर 79.49 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया.

Rupee vs dollar: आज रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर सबसे निचले स्तर पर आ गया. सोमवार के कारोबार में 23 पैसे टूटकर 79.49 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Rupee vs dollar

Rupee vs dollar( Photo Credit : Social Media)

Rupee vs dollar: भारतीय रुपया लंबे समय से डॉलर के मुकाबले गिर रहा है. आज रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर सबसे निचले स्तर पर आ गया. सोमवार के कारोबार में 23 पैसे टूटकर 79.49 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया. रुपया कमजोर होने का कारण ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतें और मंदी की आशंका रहे हैं. जानकारों की मानें तो रुपया अभी और कमजोर होने के संकेतों में है. इस महीने जुलाई में रुपया 80 प्रति डॉलर के स्तर नीचे की ओर तोड़ता दिखाई देगा.

Advertisment

सोमवार के कारोबार में दिन- भर ऐसी रही रुपया की चाल
आज सोमवार के कारोबार में घरेलू बाजार में सुस्ती छाई रही. मंदी की आशंका के बीच रुपया शुरुआती दौर में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे टूटकर 79.30 के स्तर पर खुला. वहीं दूसरी ओर डॉलर इंडेक्स 0.31 फीसदी मजबूत होकर 107.34 के स्तर पर पहुंचा. शेयर बाजार में आज बिकावली का दौर रहा. ब्रेंट क्रूड के भाव में आज  0.63 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. ब्रेंट क्रूड के भाव में गिरावट के बाद यह 106.35 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.  बता दें रुपया पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले  79.26 के निचले स्तर पर बंद हुआ था. दिन के कारोबार में रुपए का उच्चतम स्तर 79.24 रहा. 

ये भी पढ़ेंः होम और पर्सनल लोन लेना हुआ महंगा, इस बैंक ने बढ़ाया एमसीएलआर

1 हफ्ते में इतनी गिरावट हुई दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीते 1 हफ्ते में रुपया डॉलर के मुकाबले 0.6 फीसदी तक गिरा है. जबकि साल 2022 की शुरुआत से रुपये में 6.5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. वहीं डॉलर में लगातार तेजी बनी हुई है. डॉलर इंडेक्स दर्शता है कि डॉलर 107.34 के स्तर पर पहुंच गया है.

HIGHLIGHTS

  • जुलाई में रुपया 80 प्रति डॉलर के स्तर नीचे की ओर तोड़ता दिखाई देगा
  • डॉलर इंडेक्स 0.31 फीसदी मजबूत होकर 107.34 के स्तर पर पहुंचा
Rupee vs dollar Rupee vs dollar News Rupee vs dollar Latest News Rupee vs dollar Update Rupee vs dollar Latest Update
      
Advertisment