होम और पर्सनल लोन लेना हुआ महंगा, इस बैंक ने बढ़ाया एमसीएलआर

Bank of Baroda Latest News: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दे दिया है. बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट फंड आधारित लेंडिंग रेट (Marginal Cost of Funds Based Landing Rate) को बढ़ा दिया है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Bank of Baroda Has Increased MCLR

Bank of Baroda Has Increased MCLR ( Photo Credit : Social Media)

Bank of Baroda Latest News: अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारक हैं तो ये खबर आपके लिए ही लिखी जा रही है. खबर बैंक के ग्राहकों को मायूस कर सकती है. दरअसल  बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दे दिया है. बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट फंड आधारित लेंडिंग रेट (Marginal Cost of Funds Based Landing Rate) को बढ़ा दिया है. मार्जिनल कॉस्ट फंड आधारित लेंडिंग रेट (Marginal Cost of Funds Based Landing Rate) में 10-15 बेसिस पॉइंट के इजाफा किया जा रहा है.

Advertisment

नई दरें कल से यानि 12 जुलाई से लागू होने जा रही हैं. मार्जिनल कॉस्ट फंड आधारित लेंडिंग रेट (Marginal Cost of Funds Based Landing Rate) के बढ़ने से ग्राहकों के लिए बैंक से लोन लेना महंगा हो जाएगा. बता दें एमसीएलआर में बढ़ोतरी का प्रभाव लॉन्ग टर्म लोन लेने वाले ग्राहकों पर पड़ेगा. 1 महीने की अवधि या ऑवरनाइट वाले लोन की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ेंः लाल  निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 86 अंकों की गिरावट

क्या रहेंगी अलग- अलग अवधि के लिए अलग- अलग दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा ने 3 महीने की अवधि वाले लोन के लिए एमसीएलआर की नई दर  7.35 फीसदी कर दी है. जबकि अभी तक यह दर 7.25 फीसदी थी.
बैंक ने 6 महीने की अवधि वाले लोन के लिए एमसीएलआर की नई दर  7.45 फीसदी कर दी है. जबकि अभी तक यह दर 7.35 फीसदी थी.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1 साल की अवधि वाले लोन के लिए एमसीएलआर की नई दर  7.65 फीसदी कर दी है. जबकि अभी तक यह दर 7.50 फीसदी थी.
जबकि एक महीने की अवधि वाले लोन पर एमसीएलआर रेट पहले की तरह  7.20 फीसदी रहेगा. वहीं ओवरनाइट लोन पर भी एमसीएलआर रेट  6.80 फीसदी रहेगा. इन दो अवधि के लोन पर एमसीएलआर रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • ओवरनाइट और एक दिन की अवधि वाले लोन पर कोई प्रभाव नहीं
  • 1 साल की अवधि के लिए लोन की एमसीएलआर की नई दर  7.65%
Bank Of Baroda Latest News MCLR Rate Bank Of Baroda Home Loans Bank of Baroda Latest Bank Of Baroda News Bank Of Baroda Home Loan
      
Advertisment