Advertisment

टाटा संस के कंट्रोल से पहले Air India के बोर्ड मेंबर से मांगा गया इस्तीफा: रिपोर्ट्स

पिछले दिनों राज्यसभा ने अपने सदस्यों से एयर इंडिया (Air India) का बकाया चुकाने के लिए हवाई यात्रा के अपने बिलों का जल्द से जल्द निपटान करने को कहा था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Air India

एयर इंडिया (Air India) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

एयर इंडिया (Air India) के बोर्ड मेंबर्स को इस्तीफा देने के लिए कह दिया गया है. बता दें कि एयर इंडिया अपने पुराने टाटा संस के पास वापस जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले हफ्ते एयर इंडिया के बोर्ड मेंबर्स को इस्तीफा देने के लिए कहा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी में टाटा संस एयर इंडिया का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर में एयर इंडिया के बोर्ड की आखिरी मीटिंग हो सकती है जिसके बाद बोर्ड मेंबर्स इस्तीफा दे सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सात बोर्ड मेंबर को इस्तीफा देने के लिए कह दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: पिछले एक साल में इस शेयर ने दिया 225 फीसदी का बंपर रिटर्न, क्या आपके पास भी है?

बता दें कि पिछले दिनों राज्यसभा ने अपने सदस्यों से एयर इंडिया का बकाया चुकाने के लिए हवाई यात्रा के अपने बिलों का जल्द से जल्द निपटान करने को कहा था. उच्च सदन के सचिवालय ने सदस्यों को लिखे अपने पत्र में कहा था कि एयर इंडिया ने एक्सचेंज ऑर्डर के बदले हवाई टिकटों की खरीद के लिए क्रेडिट सुविधा देना बंद कर दिया है जो अतीत में प्रचलन में था. पत्र में सदस्यों से अनुरोध किया गया था कि वे समिति की बैठकों में भाग लेने के उद्देश्य से राज्यसभा या लोकसभा सचिवालय द्वारा पहले से जारी विनिमय आदेशों के विरुद्ध खरीदे गए मूल हवाई टिकट और बोर्डिग पास के साथ निर्धारित प्रपत्र में अपने यात्रा भत्ते के दावे प्रस्तुत करें. उनके निपटान और एयर इंडिया के बकाया के भुगतान के लिए जल्द से जल्द राज्यसभा सचिवालय को दौरे (टूर का ब्यौरा) प्रस्तुत किए जाने चाहिए.

राज्यसभा द्वारा जारी पत्र में यह भी कहा गया था कि एयर इंडिया से हवाई टिकट अगले निर्देश तक नकद में खरीदे जा सकते हैं. केंद्र ने राष्ट्र के स्वामित्व वाली एयर इंडिया का टाटा संस में विनिवेश कर दिया है और बकाया राशि सौंपने और निकासी की प्रक्रिया चल रही है. वित्त मंत्रालय ने 27 अक्टूबर, 2021 को सभी केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्हें एयर इंडिया के प्रति अपना सारा बकाया तुरंत चुकाने का निर्देश दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि कर्ज में डूबे राष्ट्रीय वाहक को टाटा संस ने खुली बोली में अपने अधिकार में ले लिया है. मंत्रालय ने कहा था कि एयरलाइंस को सौंपने की प्रक्रिया पूरी होने से पहले सभी मंत्रालयों और विभागों द्वारा सभी बकाया राशि का भुगतान किया जाना चाहिए. आईटीए ने यह भी सूचित किया कि टाटा संस द्वारा क्रेडिट सुविधा बंद कर दी गई है, इसलिए टिकट को अब से अगले निर्देश तक नकद ही खरीदा जाना चाहिए. जुलाई 2009 में, वित्त मंत्रालय के तहत व्यय विभाग ने सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिया था कि केंद्र सरकार द्वारा भुगतान की जाने वाली छुट्टी यात्रा रियायत (एलटीसी) सहित घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों मार्गो के लिए हवाई यात्रा केवल एयर इंडिया से होगी. -इनपुट एजेंसी

HIGHLIGHTS

  • दिसंबर महीने में एयर इंडिया के बोर्ड की आखिरी मीटिंग हो सकती है
  • आखिरी मीटिंग के बाद एयर इंडिया के बोर्ड मेंबर्स दे सकते हैं इस्तीफा
Latest Air India News Air India Latest Air India News Updates Air India latest news एयर इंडिया Air India News
Advertisment
Advertisment
Advertisment