New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/23/sensex-open-today-ians-34.jpg)
Multibagger Stock-Ajanta Soya( Photo Credit : NewsNation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Multibagger Stock-Ajanta Soya( Photo Credit : NewsNation)
कोविड काल (Covid-19) में बहुत से शेयर मल्टीबैगर (Multibagger Stock) साबित हुए हैं और जिन्होंने इन शेयर को सही समय पर पहचान कर लिया था वह आज करोड़ों का मुनाफा कमा चुके हैं. डॉली खन्ना (Dolly Khanna) एक ऐसी ही शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक हैं जिनको कम मूल्य के क्वॉलिटी शेयर का चुनाव करने के लिए जाना जाता है. डॉली खन्ना के शेयर्स ने पिछले कुछ समय में बेंचमार्क इंडेक्स को काफी बड़े मार्जिन से पीछे छोड़ा है. डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में शामिल एक ऐसा ही शेयर Ajanta Soya है जो कि भारतीय मार्केट में 2021 का मल्टीबैगर साबित हुआ है.
यह भी पढ़ें: मौजूदा स्तरों पर सोने-चांदी में उठापटक की आशंका, ये हैं टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
BSE पर दी गई जानकारी के मुताबिक डॉली खन्ना ने अजंता सोया में 147.72 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1,40,000 शेयरों की खरीदारी की है. इसका आशय है कि डॉली खन्ना ने अजंता सोया में 2,06,80,800 करोड़ रुपये का निवेश किया है. BSE से मिली जानकारी के मुताबिक 22 नवंबर 2021 को यह बल्क डील हुई थी. BSE से मिली जानकारी के मुताबिक अजंता सोया में कुछ दूसरे दिग्गज निवेशकों ने भी बल्क डील के जरिए खरीदारी की है.
BSE से मिली जानकारी के मुताबिक अरुण कुमार जैन ने 28 जून 2021 और 30 जून 2021 को क्रमश: 93,257 और 93,382 शेयर की खरीदारी की थी. 28 जून को अरुण कुमार जैन ने 117.05 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अजंता सोया में खरीदारी की थी. वहीं 30 जून को 117.92 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदारी की थी. निवेशक एमके गर्ग ने 10 अगस्त 2021 को बल्क डील के जरिए अजंता सोया में 1,24,000 शेयर खरीदे थे. 2021 में अजंता सोया एक मल्टीबैगर साबित हुआ है. इस साल अजंता सोया का शेयर 60 रुपये से बढ़कर 180 रुपये के आस-पास पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक 2021 में इस शेयर ने 155 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं अगर पिछले एक साल की बात करें तो यह निवेशकों को 225 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है. वहीं पिछले 5 साल में इस शेयर ने तकरीबन 375 फीसदी का रिटर्न दिया है.
HIGHLIGHTS