logo-image

RailTel IPO: रेलटेल शेयर का आवंटन हुआ फाइनल, जानिए कैसे चेक कर सकते हैं स्टेट्स

RailTel IPO: रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों का आवंटन फाइनल हो चुका है. बता दें कि कंपनी इस आईपीओ के जरिए 819 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. सब्सक्रिप्शन के लिए IPO 16 फरवरी को खुला था और 18 फरवरी को बंद हुआ था.

Updated on: 24 Feb 2021, 11:55 AM

highlights

  • रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों का आवंटन फाइनल, सब्सक्रिप्शन के लिए IPO 16 फरवरी को खुला था
  • निवेशक IPO के रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने IPO शेयर अलॉटमेंट को चेक कर सकता है

मुंबई:

RailTel IPO: आज यानि बुधवार (24 फरवरी 2021) को भारतीय रेलवे (Indian Railway) के एक उपक्रम रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India) के शेयरों का आवंटन फाइनल हो चुका है. बता दें कि कंपनी इस आईपीओ के जरिए 819 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. सब्सक्रिप्शन के लिए IPO 16 फरवरी को खुला था और 18 फरवरी को बंद हुआ था. बता दें कि रेल टेल का IPO 42.39 गुना सब्सक्राइब हुआ था. अगर किसी निवेशक ने रेलटेल के आईपीओ को सब्सक्राइब किया था तो वह बेहद आसान तरीके से शेयर (Share Market) अलॉटमेंट की स्थिति का पता लगा सकता है. निवेशक IPO के रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने IPO शेयर अलॉटमेंट को चेक कर सकता है.

यह भी पढ़ें: कच्चे तेल की कीमतों में नरमी, पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

कैसे चेक करें अलॉटमेंट

  • सबसे पहले IPO के रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट https://kcas.kfintech.com/ipostatus/ पर जाना होगा
  • अगर निवेशक एप्लिकेशन नंबर को सेलेक्ट करता है तो  NON-ASBA या ASBA को सेलेक्ट करना होगा
  • DPID​​/Client ID केस में NSDL या CDSL का चयन करना होगा, उसके बाद DPID ​​और क्लाइंट ID दर्ज करना होगा
  • PAN के मामले में PAN नंबर दर्ज करना होगा और कैप्चा भरना होगा
  • BSE की वेबसाइट पर भी अलॉटमेंट स्टेटस देखा जा सकता है

यह भी पढ़ें: 2021 में दुनियाभर में चांदी की मांग 11 फीसदी बढ़ने का अनुमान, जानिए क्या है बड़ी वजह

बता दें कि रेलटेल के आईपीओ का प्राइस बैंड 93-94 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. निवेशकों को एक लॉट में 155 शेयर का आवंटन किया गया है. खुदरा निवेशकों को अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाने की अनुमति थी. रेलटेल का इश्यू साइज 87,153,369 शेयर था. इसके अलावा खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी और QIB का  कोटा 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया था. कंपनी के कर्मचारियों के लिए भी इस आईपीओ में हिस्सा रिजर्व रखा गया था. सरकार की ओर से कर्मचारियों के लिए 5 लाख शेयर रिजर्व रखे गए थे. बता दें कि RailTel Corporation सरकार की एक मिनी रत्न कंपनी है.