/newsnation/media/media_files/2025/10/04/prime-minister-vishwakarma-scheme-2025-10-04-23-37-05.jpg)
Prime Minister Vishwakarma Scheme Photograph: (Social)
New Delhi: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना भारत सरकार की पहल है, जिसके तहत पारंपरिक कारीगरों, शिल्पकारों और श्रमिकों को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं, सस्ते ऋण, आर्थिक सहायता और डिजिटल लेन-देन का लाभ उठाएं. इस योजना के तहत इन कारीगरों को कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है और सरकार उनकी आर्थिक मदद भी करती है.
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए कौन हैं पात्र
इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे कस्बों के ऐसे कारीगरों, शिल्पकारों और श्रमिकों तक सस्ते ऋण और सरकारी आर्थिक मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, जो पहले इनसे महरूम थे. सुनार, कुम्हार, बढ़ई, लोहार, दर्जी, मोची, राजमिस्त्री, नाई, धोबी, आदि इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
ट्रेनिंग की अवधि में 500 रूपए रोज की प्रोत्साहन राशि
इस योजना के तहत पात्र कारीगरों को 15 दिनों तक उनके लिए जरूरी कौशल की ट्रेनिंग प्रदान की जाती है. ट्रेनिंग की अवधि के दौरान उन्हें हर रोज 500 रूपए की प्रोत्साहन राशि भी जाती है, क्योंकि इन दिनों वे धन कमाने के लिए काम नहीं कर पाते. उन्हें अपने खर्चे पूरे करने के लिए उधार न लेना पड़े, इसके लिए सरकार उन्हें 500 रूपए की आर्थिक उपलब्ध कराती है और यह धनराशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है.
कम ब्याज दर पर एक लाख का ऋण
ऐसे पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को काफी कम ब्याज दर पर एक लाख रूपए तक का ऋण भी दिया जाता है. जो कारीगर एक लाख रूपए का ऋण समय पर चुका देते हैं, उन्हें फिर दो लाख रूपए का ऋण कम ब्याज दरों पर लेने की सुविधा भी सरकार देती है. इसके अलावा इन कारीगरों को आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण सुविधाएं, पूंजी और आधुनिक उपकरण भी उपलब्ध कराए जाते हैं. इसका उद्देश्य यह है कि ये कारीगर अपने बिजनेस का विस्तार कर सकें और अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसरों का सृजन कर सकें.
क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना
पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों की पहुंच बेहतर उपकरणों, कम ब्याज दर के ऋण और प्रशिक्षण सुविधाओं तक हो सके, इसके लिए भारत सरकार ने वर्ष 2023 में पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की थी. यह योजना ऐसे कारीगरों को आधुनिकता और डिजिटल लेन-देन से जुड़ने में भी मदद करती है. कारीगर अपना ब्रांड बनाएं और उसका प्रचार-प्रसार करें, यह भी पीएम विश्वकर्मा योजना का एक उद्देश्य रहा है.
यह भी पढ़ें: PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को देंगे सौगात, 62 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ