logo-image

Petrol Diesel Prices:  नोएडा-गाजियाबाद समेत इन शहरों में बढ़े तेल के दाम, चेक करें अपने शहर का रेट

Petrol Diesel Prices:  वैश्विक मार्केट में क्रूड की कीमतों में आज उछाल देखने को मिला है. बीते एक दिन में में क्रूड ( ब्रेंट ) का भाव 1 डॉलर की बढ़त के साथ 85 डॉलर प्रति लीटर के रेट को पार कर गया है

Updated on: 12 Apr 2023, 09:56 AM

highlights

  • वैश्विक मार्केट में क्रूड की कीमतों में आज उछाल देखने को मिला है
  • क्रूड ( ब्रेंट ) का भाव  85 डॉलर प्रति लीटर के रेट को पार कर गया है
  • डब्ल्यूटीआई का रेट बढ़कर 81.49 बैरल प्रति लीटर तक पहुंच गया है

New Delhi:

Petrol Diesel Prices:  वैश्विक मार्केट में क्रूड की कीमतों में आज उछाल देखने को मिला है. बीते एक दिन में में क्रूड ( ब्रेंट ) का भाव 1 डॉलर की बढ़त के साथ 85 डॉलर प्रति लीटर के रेट को पार कर गया है. इंटरनेशल मार्केट में क्रूड के भाव में आई तेजी के अनुसार ब्रेंट क्रूड आज 85.60 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि डब्ल्यूटीआई का रेट बढ़कर 81.49 बैरल प्रति लीटर तक पहुंच गया है. कच्चे तेल की कीमतों में आई चटकी का असर देश में पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट पर देखने को मिल रहा है. ऐसे में कई राज्यों में तेल के दाम बढ़ गए हैं. तेल की कीमतों में सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश के लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद में देखने को मिला है. 

यह खबर भी बढ़ें- भारत में पहली बार Apple करने जा रहा बड़ा काम, सिर्फ इन 2 शहरों को होगा फायदा

पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी

आपको बता दें कि देश की सरकार तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. इस रेट लिस्ट के अनुसार दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर ( नोएडा ) में पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 97 रुपए लीटर पर बिक रहा है, डीजल भी 5 रुपए की बढ़त के साथ 90.16 रुपए लीटर के भाव पर पहुंच गया है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर के ही हिस्से गाजियाबाद में पेट्रोल-डीजल के दाम में क्रमशः 14 पैसे और 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद दोनों के रेट 96.58 रुपए लीटर व 89.75 रुपए लीटर हो गए हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें यहां पेट्रोल और डीजल पर 5 पैसे बढ़े हैं, जिसके बाद दोनों के भाव 96.62 रुपए व 89.81 रुपए लीटर तक पहुंच गए हैं. 

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव आज

क्रम संख्या शहर पेट्रोल का रेट प्रति लीटर डीजल का रेट प्रति लीटर
1 दिल्ली 96.65 रुपये  89.82 रुपये
2 मुंबई 106.31 रुपये  94.27 रुपये 
3 चेन्नई 102.63 रुपये 94.24 रुपये
4 कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
5 लखनऊ 96.62 रुपये 89.81 रुपये
6 नोएडा 97.00 रुपये 90.16 रुपये
7 गाजियाबाद 96.58 रुपये 89.75 रुपये