Petrol Diesel Prices : देश के इन राज्यों में अचानक गिर गए तेल के दाम, चेक करें रेट लिस्ट

Petrol Diesel Prices :वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है, जिसका असर आज यानी बुधवार को पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों पर देखने को मिल रहा है.

Petrol Diesel Prices :वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है, जिसका असर आज यानी बुधवार को पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों पर देखने को मिल रहा है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Petrol Diesel Prices

Petrol Diesel Prices( Photo Credit : फाइल पिक)

Petrol Diesel Prices :वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है, जिसका असर आज यानी बुधवार को पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों पर देखने को मिल रहा है. देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे तेल के दामों की ताजा लिस्ट जारी कर दी है, जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम घट गए हैं. हालांकि दिल्ली और मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और यहां पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर बने हुए हैं. 

Advertisment

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से अपडेट की गई रेट लिस्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल और डीजल के मूल्य में 16 पैसे की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद दोनों के दाम क्रमशः 96.60 रुपए लीटर और 89.77 रुपए लीटर दर्ज किए गए. इसके साथ ही यूपी की राजधानी लखनऊ में भी पेट्रोल 24 पैसे गिरकर 96.33 रुपए लीटर हो गया. वहीं, डीजल की कीमत में 23 पैसे की कमी देखी गई और यह 89.53 रुपए लीटर बिक रहा है. बिहार की अगर बात करें तो यहां पटना में पेट्रोल का भाव 23 पैसे गिरा और 107.24 रुपए लीटर पर आ गया, जबकि डीजल 21 पैसे की कमी के साथ 94.04 रुपए लीटर पर बिक रहा है.

देश के बड़े शहरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम

क्रम संख्या शहर पेट्रोल के दाम प्रति लीटर डीजल के दाम प्रति लीटर
1 दिल्ली  96.65 रुपये  89.82 रुपये
2 मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये 
3 कोलकाता  102.63 रुपये 94.24 रुपये 
4 चेन्नई 102.63 रुपये   94.24 रुपये
5 नोएडा 96.60 रुपये 89.775 रुपये
6 लखनऊ 96.33 रुपये 89.53 रुपये 
7 पटना 107.24 रुपये 94.04 रुपये

ऐसे चेक कर करे पेट्रोल-डीजल के रेट

अगर आप घर बैठे अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट पता करना चाहते हैं तो इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी<डीलर कोड>टाइप कर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं. जबकि एचपीसीएल के कस्टमर एचपीपीआरआईसीई<डीलर कोड>टाइप कर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेज कर तेल के दामों की नई जानकारी ले सकते हैं. इसी तरह बीपीसीएल के कस्टमर आरएसपी<डीलर कोड>टाइप कर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेज कर तेल के नए रेट से अपडेट हो सकते हैं. 

Weather Update: दिल्ली-NCR में आज 4 डिग्री तक बढ़ेगा पारा! ठंड में आएगी कमी

रोजना सुबह 6 बजे जारी होती रेट लिस्ट

आपको बता दें कि इंटरनेशल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के हिसाब से पेट्रोल और डीजल के दामों में रोजाना बदलाव होता रहता है. जिसके चलते हर रोज सुबह 6 बजे तेल के नए रेट लागू हो जाते हैं और तेल कंपनियां अपनी नई रेट लिस्ट जारी कर देती है. तेल की वास्तविक कीमतों में एक्साइट ड्यूटी, डीलर का कमीशन, राज्यों का वैट और अन्य कर जुड़कर इनका भाव दोगुना हो जाता है. 

HIGHLIGHTS

  • Brent Crude का भाव 85.15 डॉलर प्रति बैरल
  • WTI का रेट भी 78.63 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है.
  • हर दिन सुबह 6 बजे तेल कीमतों में बदलाव होता है.

Source : News Nation Bureau

Petrol diesel prices today Petrol Diesel Prices Update petrol and diesel prices Petrol diesel prices increased Petrol diesel prices reduced Petrol Price in UP petrol diesel rates diesel prices Petrol-Diesel prices breking Today Petrol rate cheapest petrol
      
Advertisment