Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में पिछले कई दिनों से जारी उठापटक के बाद कच्चे तेल की कीमतें आज स्थिर बनी हुई हैं. इस क्रम में डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल ( वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट) 81.28 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है, जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल 87.41 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. इंटरनेशल मार्केट में कच्चे तेल के दाम भले ही सपाट बने हुए हैं, लेकिन देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्यों में फेरबदल दर्ज किया गया है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए हैं. तेल में भाव में सबसे ज्यादा उलटफेर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में देखा जा रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- दिल्ली आने वाले हो जाएं सावधान, राजधानी में आज से नहीं घुसेंगे ऐसे वाहन...पढ़ें एडवाइजरी
इस बीच आज सुबह छह बजे देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट अपडेट कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 50 पैसे तो डीजल 49 पैसे सस्ता हुआ है. इसके साथ मध्य प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा में भी पेट्रोल के भाव में गिरावट आई है. वहीं, महाराष्ट्र में तेल के भाव में बढ़त देखी गई है. यहां पेट्रोल 33 पैसे और डीजल 32 पैसे महंगा हुआ है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, ओडिशा, केरल, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी पेट्रोल और डीजल पर दाम बढ़े हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: गैस चैंबर में तब्दील हुई दिल्ली! दिवाली बाद और खराब होगी हवा
देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम आज
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर
देश के अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट आज
- लखनऊ- पेट्रोल 96.36 रुपये और डीजल 89.56 रुपये प्रति लीटर
- पटना- पेट्रोल 107.74 रुपये और डीजल 94.51 रुपये प्रति लीटर
- पोर्टब्लेयर- पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा- पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- गाजियाबाद- 96.44 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
भारत में बढ़ सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
आपको बता दें कि पहले रूस-यूक्रेन और अब हमास-इजराइल के बीच छिड़ी जंग ने ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों को काफी हद तक प्रभावित किया है. इजराइल-हमास वॉर की वजह से सप्लाई चेन बाधित होने से कच्चे तेल के दाम बढ़े हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह युद्ध लंबा खिंचता है तो इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव 150 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकता है. अगर ऐसा हुआ तो इसका असर भारत समेत कई देशों की अर्थव्यवस्था पर पड़ेंगा. पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छुएंगी, जिसकी वजह से रोजमर्रा की चीजों की कीमत आम आदमी के बजट से बाहर चली जाएंगी.
Source : News Nation Bureau