Petrol Diesel Prices Today: यूपी-बिहार समेत देश के इन राज्यों में गिरे तेल के भाव, देखें नई रेट लिस्ट

Petrol Diesel Prices Today: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव के बीच आज भाव में मामूली गिरावट देखने को मिली. इस क्रम में डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.27 प्रतिशत की टूट के साथ 73.51 डॉलर प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है

author-image
Mohit Sharma
New Update
petrol diesel prices

petrol diesel prices ( Photo Credit : News Nation)

Petrol Diesel Prices Today: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव के बीच आज भाव में मामूली गिरावट देखने को मिली. इस क्रम में डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.27 प्रतिशत की टूट के साथ 73.51 डॉलर प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है, जबकि ब्रेंट क्रूड के भाव 0.26 प्रतिशत गिरे हैं और यह 77.24 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. क्रूड ऑयल के कीमत में आई इस गिरावट का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव में देखने को मिल रहा है. कई शहरों में आज पेट्रोल और डीजल के भाव बदल गए हैं. आइए आपको देते हैं दिल्ली और मुंबई समेत देश के चार महानगरों समेत बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट की जानकारी.

Advertisment

 Karnataka Election 2023: इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे

तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट वाली सूची अपडेट कर दी

देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट वाली सूची अपडेट कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के भाव में क्रमशः 28 पैसे व 27 पैसे की गिरावट आई है. इसके साथ वेस्ट बंगाल में भी पेट्रोल के रेट 46 पैसे और डीजल के रेट 43 पैसे नीचे आए हैं. बिहार की बात करें तो यहां पेट्रोल का भाव 49 पैसे लुढ़का है. इसके अलावा केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल-डीजल के भाव कम हुए हैं. इसके विपरीत देश के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में तेल के भाव चढ़े हैं. यहां पेट्रोल 68 पैसे तो डीजल 60 पैसे महंगा हुआ है. 

Weather Today: दिल्ली-यूपी में अब गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, जानें IMD की अपडेट्स 

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव आज

क्रम संख्या शहर पेट्रोल के दाम प्रति लीटर डीजल के दाम प्रति लीटर
1 दिल्ली  96.72 रुपये  89.62 रुपये
2 मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये 
3 कोलकाता 106.03 रुपये  92.76 रुपये
4 चेन्नई  102.63 रुपये  94.24 रुपये
5 नोएडा  96.66 रुपये  89.82 रुपये
6 गाजियाबाद 96.58 रुपये 89.75 रुपये
7 लखनऊ 96.47 रुपये 89.66 रुपये
8 पटना 107.24 रुपये 94.04 रुपये
9 पोर्टब्लेयर  84.10 रुपये 79.74 रुपये

HIGHLIGHTS

  • ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव के बीच आज भाव में मामूली गिरावट देखने को मिली
  • इस क्रम में डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.27 प्रतिशत की टूट के साथ 73.51 डॉलर प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है
  • ब्रेंट क्रूड के भाव 0.26 प्रतिशत गिरे हैं और यह 77.24 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है

Source : News Nation Bureau

Petrol Diesel Prices Update Petrol diesel prices today Petrol diesel prices increased Petrol diesel prices reduced
      
Advertisment