Petrol Diesel Prices : ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में जारी उठापटक के बीच आज यानी गुरुवार को क्रूड के भाव में थोड़ी नरमी देखी गई. क्रूड ऑयल में पिछले 24 घंटे में आई नरमी के क्रम में ब्रेंड क्रूड का रेट चढ़कर 74.58 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है तो डब्ल्यूटीआई का भाव 72.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. कच्चे तेल में आई इस नरमी का असर देश में पेट्रोल-डीजल के खुदरा मूल्य में देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि कई शहरों में आज पेट्रोल और डीजल के भाव बदल गए हैं. हालांकि दिल्ली और मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में तेल के भाव स्थिर बने हुए हैं. लेकिन देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में तेल के दामों में बड़ा बदलाव आया है.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश ने दिलाई राहत, अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए दाम वाली लिस्ट जारी कर दी
देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए दाम वाली लिस्ट जारी कर दी है. तेल की नई रेट लिस्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा में आज पेट्रोल 31 पैसे की गिरावट के साथ 96.69 रुपए लीटर हो गया है. जबकि डीजल के भाव में 28 पैसे की कमी आई है और यह 89.86 रुपए लीटर पर बिक रहा है. गाजियाबाद में भी पेट्रोल और डीजल क्रमशः 35 पैसे और 33 पैसे सस्ता हुआ है, जिसके बाद दोनों के भाव 96.23 रुपए लीटर और 89.75 रुपए लीटर हो गया है. यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 25 पैसे सस्ता हुआ है, जिसके बाद दोनों के भाव क्रमशः 96.26 रुपए और 89.56 रुपए लीटर हो गया है.
विधानसभा चुनाव Karnataka CM: सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री, DKS डिप्टी सीएम...20 को शपथ
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम आज
क्रम संख्या |
शहर |
पेट्रोल का भाव प्रति लीटर |
डीजल का भाव प्रति लीटर |
1 |
दिल्ली |
96.65 रुपये |
89.82 रुपये |
2 |
मुंबई |
106.31 रुपये |
94.27 रुपये |
3 |
कोलकाता |
106.03 रुपये |
92.76 रुपये |
4 |
चेन्नई |
102.63 रुपये |
94.24 रुपये |
5 |
नोएडा |
96.69 रुपये |
89.86 रुपये |
6 |
गाजियाबाद |
96.23 रुपये |
89.75 रुपये |
7 |
लखनऊ |
96.26 रुपये |
89.56 रुपये |
HIGHLIGHTS
- ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में जारी उठापटक का दौर
- आज यानी गुरुवार को क्रूड ऑयल के भाव में थोड़ी नरमी देखी गई
- यही वजह है कि कई शहरों में आज पेट्रोल और डीजल के भाव बदल गए