logo-image

Petrol Diesel Prices: देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, चेक करें आपके शहर में तेल के दाम

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के बदलते दामों पर नजर बनाए हुए लोगों के लिए बड़ा अपडेट आया है.  इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल यानी क्रूड ऑयल के दामों में आई नरमी के बावजूद तेल अभी भी 84 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर ही बना हुआ है

Updated on: 17 Jan 2023, 08:17 AM

New Delhi:

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के बदलते दामों पर नजर बनाए हुए लोगों के लिए बड़ा अपडेट आया है.  इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल यानी क्रूड ऑयल के दामों में आई नरमी के बावजूद तेल अभी भी 84 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर ही बना हुआ है. इसके साथ ही आज यानी 17 जनवरी सुबह सरकारी तेल कंपनियों की और से जारी की गई लिस्ट में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी दिख रही है. आलम यह है कि उत्तर प्रदेश से गुजरात तक कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी है. हालांकि राहत की बता यह है कि देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई समेत चारों महानगरों में तेल दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

दिल्ली-NCR दो दिन भीषण शीतलहर की चेतावनी, 22 जनवरी तक येलो अलर्ट 

तेल की सरकारी कंपनियों ने जो लिस्ट जारी की है, उसके अनुसार लखनऊ में पेट्रोल कीमत में 13 पैसे और डीजल के दाम में 12 का इजाफा हुआ, जिसके बाद दोनों की कीमतें क्रमशः 96.57 रुपए और 89.76 रुपए लीटर पहुंच गई. इसके साथ ही गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में पेट्रोल की कीमतो में 14 पैसे और डीजल की कीमतों में 13 पैसे का उछाल देखा गया, जिसके बाद दोनों की कीमतें क्रमशः 96.56 रुपए लीटर और 92.30 रुपए लीटर रिकॉर्ड किया गया. आपको बता दें कि ग्लोबल मार्केट में बीते दिन मामूली गिरावट दर्ज की गई. इस क्रम में ब्रेंट क्रूड का रेट लगभग एक डॉलर गिरा, जिसके साथ उसकी कीमत आज 84.11 डॉलर प्रति बैरल पहुंची. वहीं, डब्ल्यूटीआई का रेट करीब 0.80 डॉलर गिरने के बाद 78.77 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचा. 

Good News: 2 साल में दिसंबर माह में रही सबसे कम महंगाई दर, ये रही वजह

देश के विभिन्न शहरों में आज तेल के दाम

क्रम संख्या शहर पेट्रोल डीजल
1 दिल्ली 96.65 रुपये 89.82 रुपये
2 मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
3 कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
4 चेन्नई 102.63 रुपये  94.24 रुपये 
5  नोएडा 96.65 रुपये 89.82 रुपये
6 गाजियाबाद  96.58 रुपये 89.75 रुपये
7 पटना  107.24 रुपये 94.04 रुपये 
8 लखनऊ  96.57 रुपये 89.76 रुपये 
9 अहमदाबाद  96.56 रुपये 92.30 रुपये