Petrol Diesel Prices: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि का दौर लगातार जारी है. आलम यह है कि बीते एक दिन में ही ब्रेंट क्रूड का भाव 85 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है. जबकि डब्ल्यूटीआई का भाव एक डॉलर बढ़कर 78.35 रुपए प्रति बैरल हो गया है. माना जा रहा है कि आज यानी गुरुवार को तेल के बढ़े हुए दामों का पेट्रोल-डीजल के खुदरा मूल्यों पर साफ असर दिखाई देगा. वहीं, सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल-पेट्रोल के नए रेट की लिस्ट जारी कर दी है, जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों में आज तेल के दाम बढ़े हुए हैं.
इन शहरों में बढ़े तेल के दाम
पेट्रोल डीजल के दामों की नई लिस्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल के रेट 14 पैसे बढ़कर 96.79 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं, जबकि 14 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीजल 89.96 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल के रेट में क्रमशः 13 पैसे और 12 पैसे की वृद्धि हुई है, जिसके बाद दोनों के दाम बढ़कर 96.57 रुपए और 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. बिहार की राजधानी पटना का भी कुछ ऐसा ही हाल है. यहां पेट्रोल 88 पैसे चढ़कर 108.12 रुपए लीटर और डीजल 82 पैसे बढ़कर 94.86 रुपए लीटर हो गया है.
क्रम संख्या |
शहर |
पेट्रोल के भाव प्रति लीटर |
डीजल के भाव प्रति लीटर |
1 |
दिल्ली |
96.65 रुपये |
89.82 रुपये |
2 |
मुंबई |
106.31 रुपये |
94.27 रुपये |
3 |
चेन्नई |
102.63 रुपये |
94.24 रुपये |
4 |
कोलकाता |
106.03 रुपये |
92.76 रुपये |
5 |
नोएडा |
96.79 रुपये |
89.96 रुपये |
6 |
लखनऊ |
96.57 रुपये |
89.76 रुपये |
7 |
पटना
|
108.12 रुपये |
94.86 रुपये |
ऐसे चेक कर करे पेट्रोल-डीजल के रेट
अगर आप घर बैठे अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट पता करना चाहते हैं तो इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी<डीलर कोड>टाइप कर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं. जबकि एचपीसीएल के कस्टमर एचपीपीआरआईसीई<डीलर कोड>टाइप कर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेज कर तेल के दामों की नई जानकारी ले सकते हैं. इसी तरह बीपीसीएल के कस्टमर आरएसपी<डीलर कोड>टाइप कर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेज कर तेल के नए रेट से अपडेट हो सकते हैं.
Viral: कार्यक्रम में मंत्री जी को किसी ने लगा दिया खुजली पाउडर, खुजली से हुआ बुरा हाल
रोजना सुबह 6 बजे जारी होती रेट लिस्ट
आपको बता दें कि इंटरनेशल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के हिसाब से पेट्रोल और डीजल के दामों में रोजाना बदलाव होता रहता है. जिसके चलते हर रोज सुबह 6 बजे तेल के नए रेट लागू हो जाते हैं और तेल कंपनियां अपनी नई रेट लिस्ट जारी कर देती है. तेल की वास्तविक कीमतों में एक्साइट ड्यूटी, डीलर का कमीशन, राज्यों का वैट और अन्य कर जुड़कर इनका भाव दोगुना हो जाता है.
Source :