Viral: कार्यक्रम में मंत्री जी को किसी ने लगा दिया खुजली पाउडर, खुजली से हुआ बुरा हाल

MP VIRAL NEWS:  मध्य प्रदेश के अशोकनगर से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक कार्यक्रम के दौरान किसी शरारती तत्व ने राज्य मंत्री को खुजली वाला पाउडर लगा दिया. इसके बाद मंत्री का खुजला-खुजला कर बुरा हाल हो गया

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
MP Viral News

MP Viral News ( Photo Credit : News Nation)

MP VIRAL NEWS:  मध्य प्रदेश के अशोकनगर से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक कार्यक्रम के दौरान किसी शरारती तत्व ने राज्य मंत्री को खुजली वाला पाउडर लगा दिया. इसके बाद मंत्री का खुजला-खुजला कर बुरा हाल हो गया. यहां तक कि खुजली से बेहाल मंत्री को कार्यक्रम के बीच में ही नहाना पड़ा. नहाने के बाद मंत्री जी की जान में जान आई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisment

शरारती तत्व ने मंत्री जी को करेच के बीज या फली लगा दी

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री बृजेंद्र सिंह अशोकनगर में विकास यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे. यहां गांववालों ने उनके लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया था. लेकिन इस दौरान गांव के ही किसी शरारती तत्व ने मंत्री जी को करेच के बीज या फली लगा दी, जिसके बाद उनको खुजली उठनी शुरू हो गई. खुजली से मंत्री जी इतने परेशान हो गए कि उनको गांव में नहाकर कपड़े बदलने पड़े. आपको बता दें कि बृजेंद्र सिंह मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री और मुंगावली विधानसभा सीट से विधायक हैं. इन दिनों वह भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा में अपने क्षेत्र के लोगों से रूबरू हो रहे हैं. 

Turkey-Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में भूकंप से अब तक 15,000 से अधिक लोगों की मौत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

यह मामला मंत्री जी के विधानसभा क्षेत्र स्थित देवर्छि गांव का बताया जा रहा है. यह वाकिया उस समय का है, जब मंत्री जी गांव में लोगों से मिलकर उनको सरकार की उपलब्धियां बता रहे थे. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव को कपड़े निकालकर नहाता देखा जा सकता है. वीडियो में मंत्री जी बोलते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि किसी ने करेच की फली लगा दी. जानकारी के अनुसार गांव में लोगों ने मिलकर मंत्री बृजेंद्र सिंह के लिए एक स्वागत समारोह रखा था. इस दौरान भीड़ में शामिल किसी शरारती तत्व ने मंत्री जी को करेच की फली लगा दी, जिसके बाद उनको जबरदस्त खुजली होने लगी. 

breking news viral news viral news social media news viral news breking news MP Viral News viral news trending news India Viral News itching powder MP Minister Brijendra Singh Yadav MEDIA VIRAL NEWS Latest Viral News
      
Advertisment