Petrol Diesel Prices : यूपी समेत देश के इन राज्यों में चढ़ा तेल का भाव,  चेक करें ताजा रेट

Petrol Diesel Prices : वैश्विक बाजार में आज फिर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है. जिसके बाद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में चटकी देखने को मिली है. ग्लोबल मार्केट में आज ब्रेंट क्रूड का रेट 84 डॉलर प्रति बैरल को भी क्रॉस कर गया है

author-image
Mohit Sharma
New Update
Petrol Diesel Prices

Petrol Diesel Prices( Photo Credit : फाइल पिक)

Petrol Diesel Prices : वैश्विक बाजार में आज फिर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है. जिसके बाद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में चटकी देखने को मिली है. ग्लोबल मार्केट में आज ब्रेंट क्रूड का रेट 84 डॉलर प्रति बैरल को भी क्रॉस कर गया है. ब्रेंट क्रूड में एक डॉलर की बढ़त हुई है, जिसके बाद यह 84.16 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, डब्ल्यूटीआई का भाव भी एक डॉलर की वृद्धि के साथ 77.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियों ने रोजाना की तरह आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के अपडेट रेट वाली सूची जारी कर दी है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में तेल के बढ़े हुए भाव दर्ज किए गए हैं.

Advertisment

Assembly Election Results: बीजेपी ने नागालैंड विधानसभा चुनाव में एक सीट जीती, वोटों की गिनती जारी

यूपी, बिहार और हरियाणा में चढ़े तेल के भाव

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का भाव 10 पैसे बढ़कर 96.57 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है तो डीजल का रेट भी 10 पैसे चढ़ा है और 89.76 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसी तरह बिहार की राजधानी पटना में भी पेट्रोल और डीजल क्रमशः 38 पैसे और 35 पैसे बढ़े हैं और दोनों 107.62 रुपए प्रति लीटर और 94.39 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहे हैं. हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम का भी कुछ ऐसा ही हाल है. यहां पेट्रोल और डीजल के भाव में 19 पैसे और 18 पैसे की वृद्धि हुई है, जिसके बाद दोनों 96.96 रुपए और 89.83 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहे हैं.

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव आज 

क्रम संख्या शहर पेट्रोल का भाव प्रति लीटर डीजल का भाव प्रति लीटर
1 दिल्ली 96.65 रुपये  89.82 रुपये 
2 मुंबई 106.31 रुपये  94.27 रुपये
3 चेन्नई 102.63 रुपये  94.24 रुपये
4 कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
5 गुरुग्राम 96.96 रुपये 89.83 रुपये 
6 लखनऊ  96.57 रुपये   89.76 रुपये
7 पटना 107.62 रुपये 94.39 रुपये

Source : News Nation Bureau

Petrol Diesel Prices Update Petrol diesel prices increased Petrol diesel prices today Petrol diesel prices reduced
      
Advertisment