logo-image
लोकसभा चुनाव

Petrol Diesel Prices: यूपी और पंजाब में गिरे तेल के भाव, इन राज्यों में बढ़ गई कीमतें

Petrol Diesel Prices: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें रोजाना बदल रही हैं. इंटरनेशनल मार्केट में लगातार बदल रही क्रूड की कीमतों का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा कीमतों पर पड़ रहा है, जिसके चलते अलग-अलग राज्यों में तेल के भाव घट-बढ़ रहे ह

Updated on: 08 Jun 2023, 07:38 AM

highlights

  • वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई है
  • तेल कंपनियो ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है
  • नई लिस्ट के अनुसार महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल 35 पैसे सस्ता हो गया है

New Delhi:

Petrol Diesel Prices: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई है. इस क्रम में डब्ल्यूआई क्रूड 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 72.49 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड में 0.08 डॉलर की नरमी देखी गई है और यह 76.87 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी का असर देश में पेट्रोल-डीजल के खुदरा दामों पर पड़ा है. कई शहरों में जहां तेल सस्ता हुआ है, तो कुछ जगहों में पेट्रोल और डीजल के दामों में चटकी देखी जा रही है. 

यह खबर भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: देश के इलाकों में तबाही ला सकता है चक्रवात 'बिपारजॉय', IMD का अलर्ट

देश की सरकारी तेल कंपनियो ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई लिस्ट के अनुसार महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल 35 पैसे सस्ता हो गया है. इसके अलावा पंजाब में  भी पेट्रोल और डीजल और क्रमशः 28 पैसे व 27 पैसे गिरे हैं. महाराष्ट्र और पंजाब के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक व तमिलनाडु में भी पेट्रोल-डीजल सस्ते हुए हैं. 

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव आज

क्रम संख्या शहर पेट्रोल के दाम प्रति लीटर डीजल के दाम प्रति लीटर
1 दिल्ली 96.72 रुपये 89.62 रुपये
2 मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
3 कोलकाता 106.03 रुपये  92.76 रुपये 
4 चेन्नई 102.63 रुपये 94.24 रुपये
5 नोएडा 96.77 रुपये 89.94 रुपये 
6 गाजियाबाद 96.58 रुपये 89.75 रुपये 
7 लखनऊ 96.57 रुपये 89.76 रुपये
8 पटना 107.30 रुपये 94.09 रुपये
9 पोर्टब्लेयर  84.10 रुपये 79.74 रुपये

यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: किसानों की बल्ले-बल्ले, अब किसानों को 6 की जगह मिलेंगे 10 हजार रुपए!

रोजाना सुबह 6 बजे बदल जाते हैं पेट्रोल और डीजल के रेट

आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी करती हैं. यह लिस्ट तेल की कीमतों में रोजाना होने वाले बदलाव के आधार पर बनाई जाती है. क्योंकि  पेट्रोल व डीजल के खुदरा दाम के मुकाबले कच्चे तेल की कीमत काफी कम होती है. लेकिन तेल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद उसकी कीमत काफी बढ़ जाती है. बस यह वजह है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.