logo-image

Petrol Diesel Prices: देश के कई राज्यों में बदल गए तेल के दाम, चेक करें रेट

Petrol Diesel Prices: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक का सिलसिला जारी है. इस क्रम में आज यानी सोमवार को ग्लोबल मार्केट कच्चे तेल के भाव गिरे हैं

Updated on: 24 Apr 2023, 11:33 AM

highlights

  • वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक का सिलसिला जारी है
  • इस क्रम में आज यानी सोमवार को ग्लोबल मार्केट कच्चे तेल के भाव गिरे हैं
  • कच्चे तेल की कीमतों का असर देश में पेट्रोल-डीजल के मूल्यों पर पड़ा

New Delhi:

Petrol Diesel Prices: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक का सिलसिला जारी है. इस क्रम में आज यानी सोमवार को ग्लोबल मार्केट कच्चे तेल के भाव गिरे हैं, जिसके चलते डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.32 डॉलर की गिरावट के साथ 77.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जबकि ब्रेंट क्रूड 0.25 डॉलर सस्ता होकर 81.41 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. कच्चे तेल की कीमतों का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्यों पर देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नए रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. 

यह खबर भी बढ़ें- Coronavirus: क्या कम होने लगा कोरोना का असर? 24 घंटे में 7,178 नए केस मिले

इन राज्यों में घटे-बढ़े पेट्रोल और डीजल के रेट

तेल कंपियों की ओर से जारी नई लिस्ट के अनुसार पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 59 पैसे व 52 पैसे की वृद्धि हुई है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में पेट्रोल 57 पैसे और डीजल 52 पैसे महंगा हुआ है. वेस्ट बंगाल और यूपी में पेट्रोल के दाम 33 पैसे बढ़े हैं, जबकि डीजल यहां क्रमशः 39 पैसे व 33 पैसे चढ़ा है. इस क्रम में पंजाब, बिहार और राजस्थान में पेट्रोल क्रमशः 52 पैसे, 43 पैसे और 37 पैसे सस्ता हुआ है. इन राज्यों में डीजल के भाव भी क्रमशः 50 पैसे, 40 पैसे और 34 पैसे गिरे हैं. हालांकि इस दौरान दिल्ली और मुंबई समेत सभी चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. 

यह खबर भी बढ़ें- WFI अध्यक्ष के खिलाफ शीर्ष पहलवानों ने फिर खोला मोर्चा, जंतर-मंतर पर बिताई रात

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम आज

क्रम संख्या शहर पेट्रोल के दाम प्रति लीटर डीजल के दाम प्रति लीटर
1 दिल्ली 96.72 रुपये 89.62 रुपये
2 मुंबई 106.31 रुपये  94.27 रुपये
3 चेन्नई 102.73 रुपये  94.33 रुपये
4 कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
5 नोएडा 96.65 रुपये 89.82 रुपये
6 गाजियाबाद 96.58 रुपये 89.75 रुपये
7 लखनऊ 96.47 रुपये 89.66 रुपये
8 पटना 107.24 रुपये 94.04 रुपये
9 पोर्टब्लेयर 84.10 रुपये 79.74 रुपये