logo-image

IPO में निवेश होगा आसान, लॉट की न्यूनतम रकम घटा सकता है SEBI

जानकारी के अनुसार, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ में निवेश की न्यूनतम रकम 15,000 रुपये से कम करके 7,500 रुपये करने के संबंध में विचार कर रहा है.

Updated on: 28 Jan 2021, 01:58 PM

नई दिल्ली :

छोटे निवेशकों के लिए आईपीओ (IPO) में निवेश करना आने वाले दिनों में आसान हो सकता है क्योंकि बाजार विनियामक आईपीओ में निवेश के लॉट की साइज को कम करने पर विचार कर रहा है. जानकारी के अनुसार, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ में निवेश की न्यूनतम रकम 15,000 रुपये से कम करके 7,500 रुपये करने के संबंध में विचार कर रहा है. 

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो बना दुनिया का पांचवां सबसे मजबूत ब्रांड, जानिए किन कंपनियों को पछाड़ा

वर्तमान में एक लॉट में निवेश की न्यूनतम रकम 15,000 रुपये
जानकार बताते हैं कि अगर ऐसा होता है तो छोटे निवेशक या जिनकी आय कम है वो भी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच पाएंगे. वर्तमान में आईपीओ में एक लॉट में निवेश की न्यूनतम रकम 15,000 रुपये है. जानकार बताते हैं कि कई रिटेल इन्वेस्टर्स एसोसिएशन ने बाजार विनियामक को आईपीओ के लॉट साइज की रकम में कटौती करने का सुझाव दिया है.

यह भी पढ़ें: 2021 में सिर्फ भारतीय अर्थव्यवस्था में होगी डबल डिजिट ग्रोथ: IMF

आज 575.36 प्वाइंट की गिरावट के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 575.36 प्वाइंट की गिरावट के साथ 46,834.57 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 157.1 प्वाइंट की गिरावट के साथ 13,810.40 के भाव पर खुला था.  (इनपुट आईएएनएस)