भारत को सऊदी अरब का मिला सहयोग, 41 सेक्टर में साथ करेंगे काम

Minister of Commerce and Industry Piyush Goyal Latest News: 18 और 19 सितंबर को रियाद यात्रा के दौरान पीयूष गोयल भारत-सऊदी अरब रणनीतिक भागीदारी परिषद की मंत्रिस्तरीय मीटिंग (Ministerial meeting of Committee on Economy & Investments) में शामिल हुए थे.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
Minister of Commerce and Industry Piyush Goyal Latest News

Minister of Commerce and Industry Piyush Goyal Latest News( Photo Credit : Social Media)

Minister of Commerce and Industry Piyush Goyal Latest News: वाणिज्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार देश को 41 बिजनेस सेक्टर में  सऊदी अरब का सहयोग मिलने जा रहा है. सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक भारत और सऊदी अरब के बीच हाल ही में हुई मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया. दरअसल वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री (Minister of Commerce and Industry) पीयूष गोयल अपनी दो दिवसीय रियाद यात्रा पर हैं. यहां 18 और 19 सितंबर को रियाद यात्रा के दौरान पीयूष गोयल भारत-सऊदी अरब रणनीतिक भागीदारी परिषद की मंत्रिस्तरीय मीटिंग (Ministerial meeting of Committee on Economy & Investments) में शामिल हुए थे.

Advertisment

इस मीटिंग में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री (Minister of Commerce and Industry) पीयूष गोयल सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री शहजादा अब्दुलअजीज बिन सलमान अल-सऊद ने अर्थव्यवस्था और निवेश पर बातचीत की. इस बातचीत में सऊदी अरब में यूपीआई और रुपे कार्ड का इस्तेमाल किए जाने जैसी बातों पर भी चर्चा हुई है.

ये भी पढ़ेंः देश में कम हो रही है बेरोजगारी, जून तिमाही में EPFO ने जोड़े दोगुने नए सदस्य

ये भी पढ़ेंः दो साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा देश का विदेशी मुद्रा भंडार

इस मीटिंग में जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई. बातचीत के दौरान मीटिंग में चार प्रमुख क्षेत्रों के तहत दोनों देशों द्वारा साथ मिलकर काम करने की बात हुई है. इन चार प्रमुख क्षेत्रों में कृषि और खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा, तकनीक और सूचना प्रौद्योगिकी, उद्योग और बुनियादी ढ़ांचा (Agriculture And Food Security, Energy, Technology And IT, Industry And Infrastucture) शामिल हैं.

India Saudi Arabia Minister of Commerce and Industry piyush goyal tweet Saudi Arabia India And saudi arabia Ministerial meeting of Committee on Economy & Investments
      
Advertisment