Advertisment

ICICI Bank ने ICICI Lombard में 3.6 फीसदी हिस्सेदारी बेची

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी (ICICI Lombard General Insurance Company) का 31 मार्च, 2019 को समाप्त वर्ष के लिए 14,789 करोड़ रुपये का सकल लिखित प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
ICICI Lombard General Insurance Company

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी (ICICI Lombard General Insu( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने शुक्रवार को आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी (ICICI Lombard General Insurance Company) में 3.6 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 2,250 करोड़ रुपये में बेच दी है. बैंक के जनवरी-मार्च तिमाही परिणामों की घोषणा करते समय बैंक ने कहा था कि वह अपने बहीखातों को दुरुस्त करने के लिए अवसर मिलने पर यह कदम उठाएगी. विनिवेश के बाद अब आईसीआईसीआई बैंक की जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी लगभग 51.9 प्रतिशत बची है.

यह भी पढ़ें: LIC IPO: देश के सबसे बड़े आईपीओ को लेकर वित्त मंत्रालय ने उठाया ये कदम

हिस्सा बिक्री से आईसीआईसीआई बैंक को मिले 2,250 करोड़ रुपये
बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. बैंक ने कहा कि निदेशक मंडल से मंजूरी मिलने के बाद उसने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के 10 रुपये मूल्य वाले 1,80,00,000 शेयरों का विनिवेश किया है. यह 31 मार्च, 2020 को कंपनी में बैंक की इक्विटी शेयर पूंजी के 3.96 प्रतिशत के बराबर है. इससे बैंक को करीब 2,250 करोड़ रुपये की राशि मिली है.

यह भी पढ़ें: Closing Bell: उछाल के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में करीब 524 प्वाइंट की मजबूती

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने 31 मार्च, 2019 तक 16 लाख से अधिक दावों को निपटाया
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जीआईसी का 31 मार्च, 2019 को समाप्त वर्ष के लिए 14,789 करोड़ रुपये का सकल लिखित प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) है. कंपनी ने 2.65 करोड़ से अधिक पॉलिसी जारी की और 31 मार्च, 2019 तक 16 लाख से अधिक दावों का निपटान किया.

Latest ICICI Bank News RBI icici bank ICICI Lombard ICICI Lombard General Insurance Company
Advertisment
Advertisment
Advertisment