/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/12/indigo-122-85.jpg)
IndiGo ( Photo Credit : Social Media)
Why IndiGo Charges CUTE Fees: हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर के कमेंट्स की बाढ़ आ गई जब इंडिगो से जुड़ा एक ट्वीट शेयर किया गया. दरअसल हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने इंडिगो एयरलाइंस का एक टिकट शेयर किया गया है. इस टिकट पर इंडिगो ने पैसेंजर क्यूट ( Cute) चार्ज वसूला है. जिसके बाद से हर कोई असमंजस की स्थिति में नजर आया. किसी को समझ ना आया कि एयरलाइंस ने किस तरह का चार्ज लगाया है. इस टिकट के वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर मीम्स बनाते भी नजर आए. टिकट को शेयर करने वाले यूजर ने लिखा कि मैं जानता हूं कि मैं उम्र ढलने के साथ और ज्यादा क्यूट होता जा रहा हूं लेकिन मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि इंडिगो एयरलाइंस इसके लिए मुझसे चार्ज भी वसूलना शुरू कर देगी. जिसके बाद इंडिगो ने खुद सामने आकर स्थिति साफ की.
I know I’m getting cuter with age but never thought @IndiGo6E would start charging me for it. pic.twitter.com/L7p9I3VfKX
— Shantanu (@shantanub) July 10, 2022
Cute हों या ना हों इंडिगो लेगा आप से पैसा
दरअसल जिस क्यूट का मतलब सोशल मीडिया यूजर्स आकर्षक होने से लगाते नजर आए वह असल में एक चार्ज की शॉर्ट फॉर्म थी. क्यूट (CUTE) से कंपनी का आशय कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट्स (Common User Terminal Equipment) से था. मेटल डिटेक्टर मशीन और एस्केलेटर तरह के इक्विपमेंट के लिए ये चार्ज लगाया जाता है. वहीं एयरलाइंस ने स्थिति साफ की कि इस तरह का चार्ज हर एयरपोर्ट पर भी नहीं लगता है.
ये भी पढ़ेंः भारत अब नहीं रहेगा डॉलर का मोहताज, रुपये में भी हो सकेगा ग्लोबल ट्रेड
सोशल मीडिया पर बने मीम्स, खूब उड़ा मजाक
जिससे पहले की कि सोशल मीडिया यूजर एयरलाइंस के इस चार्ज के बारे में कुछ जान पाते सोशल मीडिया पर तरह- तरह के मीम्स वायरल होने लगे. इस ट्वीट को कल दोपहर करीब 3 बजे शेयर किया गया है. एक ट्विटर यूजर शांतनु के इस पोस्ट को अब तक 669 रीट्वीट किया जा चुका है. बता दें सोशल मीडिया यूजर से एयरलाइंस ने क्यूट चार्ज के रूप में 100 रुपये बिल में जोड़े थे.
HIGHLIGHTS
- क्यूट (CUTE) से कंपनी का आशय कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट्स से था
- मेटल डिटेक्टर मशीन और एस्केलेटर तरह के इक्विपमेंट के लिए होता है चार्ज