/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/31/share-market3-57.jpg)
Closing Bell 31 Aug 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)
Closing Bell 31 Aug 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट के साथ कारोबार हुआ. सोमवार (31 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 839.02 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,628.29 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 260.10 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,387.50 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: कर्ज भुगतान छूट का लाभ लेने वाली ज्यादातर कंपनियां पहले से ही संकट में थीं: Crisil
आज सुबह शुरुआती कारोबार में 420.84 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
सोमवार (31 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 420.84 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,888.15 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 129.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,777.55 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार (31 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में वोडाफोन आइडिया, ओएनजीसी, इंटरग्लोब एविएशन, टीसीएस, वोडाफोन आइ़डिया, टाटा मोटर्स, इंफोसिस और विप्रो हरे निशान में बंद हुए.
यह भी पढ़ें: निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ला रही है गारंटीड रिटर्न वाली पेंशन स्कीम
वहीं दूसरी ओर एनएमडीसी, पीरामल इंटरप्राइजेज, पीवीआर, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, डीएलएफ, फेडरल बैंक, जीएमआर इंफ्रा, बोस, अपोलो टायर्स, चोलामंडलम, अरोबिंदो फार्मा, यूनाइटेड स्प्रिट्स, आरबीएल बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एलएंडटी फाइनेंस, सन फार्मा, पेज इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, मदरसनसुमी, पेज इंडस्ट्रीज, सेल, बजाज फिनसर्व, जिंदल स्टील और आयशर मोटर्स गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: सीमा पर तनाव के बीच अगस्त में चीन में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में उछाल
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)