/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/18/hdfc-bank-87.jpg)
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)( Photo Credit : फाइल फोटो)
HDFC Bank Results: देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 19.6 प्रतिशत बढ़कर 6,658.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,568.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आय बढ़कर 34,453.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 32,361.84 करोड़ रुपये रही थी.
यह भी पढ़ें: निवेशकों के लिए भारत सबसे पसंदीदा जगह, अमेरिका इस साल कर चुका है 40 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश
एचडीएफसी बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 0.33 प्रतिशत या 3,279.96 करोड़ रुपये पर आ गया
संपत्ति के मोर्चे पर एचडीएफसी बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां 30 जून को समाप्त तिमाही में घटकर 1.36 प्रतिशत रह गईं. मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए या डूबा कर्ज 13,773.46 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,768.95 करोड़ रुपये था. इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 0.33 प्रतिशत या 3,279.96 करोड़ रुपये पर आ गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 0.43 प्रतिशत या 3,567.18 करोड़ रुपये था. हालांकि, तिमाही के दौरान बैंक का डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्च के लिए प्रावधान बढ़कर 3,891.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,613.66 करोड़ रुपये था.
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में लोगों का रुझान पेंशन की ओर बढ़ा, राष्ट्रीय पेंशन योजना से 1.03 लाख नए सदस्य जुड़े
बैंक की एकीकृत आय बढ़कर 36,698.59 करोड़ रुपये
एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 6,927.24 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,676.06 करोड़ रुपये था. तिमाही में बैंक की एकीकृत आय बढ़कर 36,698.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले 34,324.45 करोड़ रुपये रही थी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us