बड़ी खुशखबरी: इन चीजों पर खत्म होगी जीएसटी, आम जनता पर कम होगी महंगाई की मार!

GST Rates: जीएसटी काउंसिल की बैठक 21 दिसंबर यानि शनिवार को होने वाली है. इस बैठक में करीब 148 आईटम्स पर जीएसटी रेट्स में बदलाव हो सकता है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
nirmala on gst

nirmala sitharaman (social media)

GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल शनिवार 21 दिसंबर 2024 को बड़ी बैठक होने वाली है. इस बैठक में रोजमर्रा की चीजों के साथ कुछ सामनों पर जीएसटी के रेट को कम किया जा सकता है. ऐसी आशा है कि इस बैठक में बड़े निर्णय लिए जा सकते हें. खासतौर पर लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) और हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) पर लगने वाले जीएसटी में कटौती का निर्णय लिया जा सकता है. वित्त   मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में यह बैठक होने वाली है. इस बैठक में कुछ चीजें महंगी हो सकती हैं. जीएसटी के रेट महंगी घड़ियों, जूतों और कपड़ों बढ़ने के आसार बने हुए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि सिगरेट और तंबाकू पर 35 फीसदी जीएसटी लगाने का निर्णय लिया जा सकता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Sikkim: सड़क हादसे में जख्मी पैरामिलिट्री जवानों का रेस्क्यू, वायुसेना ने 12 हजार फीट की ऊंचाई से बचाया

टर्म इंश्योरेंस पर खत्म हो सकता है जीएसटी 

यह बैठक राजस्थान के जैसलमेर में होने वाली है. इस बैठक में 148 चीजों पर जीएसटी रेट में बदलाव किया जा सकता है. बैठक में एविएशन टर्बाइन ईंधन (ATF) को जीएसटी के दायरे में लाने पर चर्चा हो रही है. वहीं टर्म इंश्योरेंस योजना पर लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी के पूरी तरह से खत्म होने पर सहमति बन सकती है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों और अन्य लोग जो 5 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते हैं, उस पर जीएसटी को खत्म किया जा सकता है. जीएसटी काउंसिल कुछ प्रोडेक्ट्स सर्विसेज पर छूट दे सकती है. कुछ आईटम्स पर जीएसटी रेट्स को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया जा सकता है. 

आइए जानतें किन चीजों पर ​जीएसटी घटेगा 

1.स्विगी और जोमैटो जैसी फूड डिलिवरी कंपनियों पर जीएसटी रेट्स पर बदलाव होगा. इसे 18 फीसदी से घटाकर पांच प्रतिशत किया जा सकता है. 

2. इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ छोटे पेट्रोल और डीजल गाड़ियों की सेल्स पर जीएसटी को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी तक किया जा सकता है. 

3. पुरानी छोटी कारें और इलेक्ट्रिक गाड़ियां पर जीएसटी रेट्स बदलेंगे. पुरानी बड़ी गाड़ियों पर यह समान होगा.  

4. बोतल बंद पीने का पानी, साइकिल, एक्सरसाइज नोटबुक्स, लग्जरी हाथों की घड़ी और जूतों पर जीएसटी रेट में बदलाव हो सकता है. 

5. 20 लीटर वाले पैक्ड पीने के पानी पर जीएसटी रेट को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया जा सकता है. 

6. 10000 रुपये से कम की साइकिल पर 12 फीसदी से घटकर 5 फीसदी करने का प्रस्ताव है. 

7. एक्सरसाइज नोटबुक्स पर भी जीएसटी के रेट को 12 फीसदी से कमकर 5 फीसदी करने का प्रस्ताव है.

8. लक्जरी जूते यानि 15000 रुपये से ज्यादा के महंगे जूतो पर जीएसटी रेट को बढ़ाकर 18 फीसदी से 28 फीसदी किया जा सकता है. 

9. लक्जरी घड़ी यानि 25000 रुपये से अधिक कीमत वाली घड़ी पर जीएसटी रेट को 18 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने का प्रस्ताव है.

 

 

 

GST Counsil Newsnationlatestnews newsnation Nirmla Sitaraman Nirmal Sitaraman newsnation.in
      
Advertisment