/newsnation/media/media_files/2024/12/20/XlcEIgjVdM05n0gFTVym.jpg)
airforce (social media)
सिक्किम के जुलुक में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में 12 पैरामिलिट्री के जवान घायल हो गए. इस हादसे में जख्मी लोगों और जवानों को निकालने के लिए तत्काल भारतीय वायुसेना ने रेस्क्यू अभियान चलाया है.यह 12 हजार फीट पर चलाया गया है. इसमें 12 जख्मी पैरामिलिट्री जवानों को बचाया गया. पूर्वी एयर कमांड के चीता हेलिकॉप्टर जुलुक हेलिपैड और गंगटोक से Mi-17 हेलिकॉप्टर्स रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं.
The Indian Air Force today carried out swift rescue operations to evacuate 12 paramilitary personnel who got injured in a vehicle accident near a place called Juluk in the Sikkim sector. The Eastern Air Command deployed its Cheetah choppers at the Juluk helipad and Mi-17… pic.twitter.com/chIoyLdfir
— ANI (@ANI) December 20, 2024
घायल जवानों को बागडोगरा के करीब बेंगडुबी के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. हालांकि घटना से जुड़ी और जानकारी अभी आना बाकी है. हादसे की वजह का पता अभी तक नहीं चल सका है.