Sikkim: सड़क हादसे में जख्मी पैरामिलिट्री जवानों का रेस्क्यू, वायुसेना ने 12 हजार फीट की ऊंचाई से बचाया

सिक्किम सेक्टर के जुलुक के करीब सड़क हादसा हुआ. इसमें जख्मी पैरामिलिट्री के जवानों को रेस्क्यू कराया गया. इंडियन एयरफोर्स ने बचाव अभियान चलाया. इस हादसे में करीब 12 पैरामिलिट्री जवानों को सुरक्षित निकाला. यह अभियान 12 हजार फीट की ऊंचाई पर चलाया गया. 

सिक्किम सेक्टर के जुलुक के करीब सड़क हादसा हुआ. इसमें जख्मी पैरामिलिट्री के जवानों को रेस्क्यू कराया गया. इंडियन एयरफोर्स ने बचाव अभियान चलाया. इस हादसे में करीब 12 पैरामिलिट्री जवानों को सुरक्षित निकाला. यह अभियान 12 हजार फीट की ऊंचाई पर चलाया गया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
helicopter airforce

airforce (social media)

सिक्किम के जुलुक में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में 12 पैरामिलिट्री के जवान घायल हो गए. इस हादसे में जख्मी लोगों और जवानों को निकालने के लिए तत्काल भारतीय वायुसेना ने रेस्क्यू अभियान चलाया है.यह 12 हजार फीट पर चलाया गया है. इसमें 12 जख्मी पैरामिलिट्री जवानों को बचाया गया. पूर्वी एयर कमांड के चीता हेलिकॉप्टर जुलुक हेलिपैड और गंगटोक से Mi-17 हेलिकॉप्टर्स रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं.

Advertisment

घायल जवानों को बागडोगरा के करीब बेंगडुबी के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. हालांकि घटना से जुड़ी और जानकारी अभी आना बाकी है. हादसे की वजह का पता अभी तक नहीं चल सका है. 

hindi news Sikkim Road Accident India News in Hindi Rescue airforce airforce aircraft
Advertisment